प्रशांत किशोर ने गांधी परिवार से की मुलाकात, NCP प्रमुख शरद पवार ने अटकलों को किया खारिज

शरद पवार ने कहा, 'प्रशांत किशोर मुझे दो बार मिले पर जो भी बात हुई, उनकी कंपनी को लेकर हुई. 2024 के चुनाव के नेतृत्व को लेकर या राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई.'

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
NCP प्रमुख शरद पवार. (फाइल फोटो)
मुंबई:

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ मुलाकात की थी. जिसके बाद से अटकलें लगाई जाने लगीं कि किशोर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने आज (बुधवार) शाम कुछ पत्रकारों से ऑफ कैमरा बात की. उन्होंने बताया कि किशोर उनसे दो बार मिले और उनके बीच उनकी (प्रशांत किशोर) कंपनी को लेकर बातचीत हुई.

शरद पवार ने कहा, 'प्रशांत किशोर मुझे दो बार मिले पर जो भी बात हुई, उनकी कंपनी को लेकर हुई. 2024 के चुनाव के नेतृत्व को लेकर या राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई. प्रशांत किशोर ने मुझे बताया कि अब उन्होंने चुनावी रणनीति बनाने का व्यवसाय छोड़ दिया है.'

BJP को हराने के लिए गांधी परिवार से प्रशांत किशोर ने की चार घंटे चर्चा? क्या है 'PK प्लान'? 

Advertisement

पवार ने आगे कहा, 'राष्ट्रपति चुनाव के लिए मेरे उम्मीदवार बनने की बात गलत है. जब एक ही पार्टी के पास 300 से ज्यादा सांसद है तो चुनाव का क्या परिणाम होगा, मुझे पता है. मैं कोई राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं बनूंगा. 2024 के चुनाव के लिए अभी कुछ तय नहीं है. राजनीतिक परिस्थियां बदलती रहती हैं.'

Advertisement

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में मंगलवार को जो कांग्रेस के नेता मिले थे, उसमें नाना पटोले और नाराजगी पर कोई चर्चा नहीं हुई. महामंडल बंटवारे के मुद्दे पर बात हुई.

Advertisement

VIDEO: प्रियंका और राहुल गांधी से प्रशांत किशोर की मुलाकात से उभरे कई सवाल

Featured Video Of The Day
Delhi Politics: क्या यमुना की सफाई सिर्फ कागजी? देखें NDTV की EXCLUSIVE पड़ताल