जबलपुर में प्रियंका गांधी के नर्मदा पूजने के पहले कांग्रेस एक शख़्स को हनुमान जी की वेशभूषा में पूजा स्थल पर घुमा रही है. मेरठ से आये हनुमान जी बने शख़्स के हाथ में गदा है. पोशाक की वजह से हनुमान जी बने शख्स बोल नहीं पा रहे हैं. मगर उन्होंने इशारों में समझाया कि वो किसी को आशीर्वाद देने आये हैं. कांग्रेस मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. आज से पार्टी का मेगा प्रचार अभियान शुरू हो गया है. इसकी शुरुआत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जबलपुर से की है.
जबलपुर में सबसे पहले प्रियंका गांधी ने नर्मदा पूजन किया. इसके बाद वे भंवरताल पार्क में गोंड रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी. ये आम सभा शहीद स्मारक मैदान में होगी, जिसमें कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत कई बड़े कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे. प्रियंका गांधी की इस जनसभा के लिए ख़ास तैयारियां की गई हैं. एक चौराहे पर गदा लगाई गई है. इसके अलावा शहर में जगह जगह पोस्टर, बैनर लगाए गए हैं.
जबलपुर राज्य के महाकोशल क्षेत्र का केन्द्र है और यहां आदिवासी मतदाताओं संख्या बहुत ज्यादा है। 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने आठ जिलों के इस संभाग में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 13 सीटों में से 11 पर जीत हासिल की, जबकि शेष दो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली थी.
मध्य प्रदेश भौगोलिक रूप से छह क्षेत्रों महाकोशल, ग्वालियर-चंबल, मध्य भारत, निमाड़-मालवा, विंध्य और बुंदेलखंड में विभाजित है. महाकोशल या जबलपुर संभाग में जबलपुर, कटनी, सिवनी, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और छिंदवाड़ा जिले शामिल हैं और इसमें 38 विधानसभा सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इनमें से 24 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा 13 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही थी. एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई थी.
ये भी पढ़ें :-