काला जठेड़ी के बाद तिहाड़ में बंद एक और गैंगस्टर ने गर्लफ्रेंड संग लिए 7 फेरे, शादी के लिए मिली थी 6 घंटे की पैरोल

Gangster Yogesh Tunda marriage : योगेश टुंडा की शादी विकासपुरी के आर्य समाज मंदिर में शादी हुई. वह तिहाड़ जेल में फिलहाल सजा काट रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
योगेश टुंडा की गर्लफ्रैंड और अब पत्नी कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं है.
नई दिल्ली:

काला जठेड़ी के बाद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या में शामिल गैंगस्टर योगेश टुंडा की आज शादी हुई. शादी के बाद गैंगस्टर को वापस जेल भेज दिया गया. सुरक्षा कारणों के चलते मीडिया को कवरेज की इजाजत नहीं दी गई. कोर्ट के आदेश के बाद आज विकासपुरी के आर्य समाज मंदिर में शादी हुई.

दिल्ली हाईकोर्ट के वकील वीरेंद्र मोहन ने बताया कि योगेश टुंडा को दिल्ली हाईकोर्ट ने 6 घंटे की कस्टडी पैरोल दी थी. दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन की टीम योगेश टुंडा को तिहाड़ जेल से विकासपुरी के आर्य समाज मंदिर लाई थी. गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड ने कोर्ट में याचिका लगाकर गैंगस्टर से शादी की दरख़्वास्त की थी, जिसके बाद कोर्ट ने शादी की इजाजत दी थी.

योगेश टुंडा की गर्लफ्रैंड का कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं है. योगेश टुंडा के वकील वीरेंद्र मोहन ने बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 8 और 15 मार्च में से किसी एक दिन शादी की इजाजत दी थी. दोनों तरफ से 8-10 लोगों को शादी में शामिल होने की अनुमति थी. पुलिस ने शादी में शामिल होने वाले सभी लोगों की पहले से जानकारी ली थी और सभी को चेक करने के बाद ही शादी में शामिल होने की अनुमति दी. शादी के बाद योगेश टुंडा को फिर से तिहाड़ जेल भेज दिया गया. 

Featured Video Of The Day
Acharya Sri Pundrik Goswami से सुनिए, ईश्वर की परिभाषा क्या है? | NDTV India
Topics mentioned in this article