कांग्रेस अध्यक्ष पद के कितने दावेदार...? थरूर, गहलोत के बाद दिग्विजय की एंट्री!

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक दिग्विजय सिंह अध्यक्ष पद के लिए अपना पर्चा भर सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

कांग्रेस में एक तरफ राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' पर हैं, तो दूसरी ओर पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर सियासत गर्म है. बृहस्पतिवार को अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. लेकिन इसके पहले दावेदारों को लेकर हर दिन एक नई कहानी सामने आ रही है. अब कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में दिग्विजय सिंह का भी नाम सामने आ रहा है.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक दिग्विजय सिंह अध्यक्ष पद के लिए अपना पर्चा भर सकते हैं. अशोक गहलोत और शशि थरूर पहले से अध्यक्ष पद के दावेदार हैं. हांलाकि, गहलोत अध्यक्ष पद और सीएम की कुर्सी दोनों अपने पास रखना चाहते हैं. इसके पहले गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में सोनिया गांधी ने साफ कर दिया था कि वो अध्यक्ष पद पर किसी का समर्थन नहीं करेंगी. गहलोत आज कोच्चि पहुंच रहे हैं, जहां वे राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे.

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने NDTV से बात करते हुए इस पद के लिए अपने नाम को भी शामिल किए जाने का इशारा किया है. उन्होंने बातचीत में कहा कि आप मुझे इस रेस बाहर क्यों रख रहे हैं. खास बात ये है कि दिग्विजय सिंह से पहले अशोक गहलोत और शशि थरूर भी इस पद के लिए खुदको दावेदार बताया है. कांग्रेस ने इसी साल उदयपुर में हुए बैठक में "एक व्यक्ति एक पद" के नियम को लागू करने का तय किया था. लेकिन अशोक गहलोत ने एक साथ तीन जिम्मेदारियां निभाने की बात कहकर ये साफ कर दिया है कि वो राजस्थान सीएम पद को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Swachh Bharat, Swachh Vidyalaya: एक पहल जिसका उद्देश्य गरिमा, सुरक्षा और स्वच्छता लाना है