अमेरिका से आए कोयले में मिलावट! राजस्थान पुलिस का बड़ा खुलासा, सिरोही में करोड़ों का घोटाला उजागर

सीआईडी क्राइम ब्रांच को लंबे समय से यह सूचना मिल रही थी कि विदेश से आने वाले शुद्ध कोयले को रास्ते में ही चोरी कर उसमें नकली कोयला पाउडर डस्ट मिलाया जा रहा है. जांच में सामने आया कि गुजरात के कुछ कोयला माफिया ट्रक ड्राइवरों को मोटी रकम का लालच देकर उनके वाहनों से 5 से 10 टन तक शुद्ध पेटकॉक निकाल लेते थे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

राजस्थान पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कोयले की अवैध मिलावट और बिक्री करने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. अमेरिका से आयातित उच्च गुणवत्ता वाले कोयले पेटकॉक में मिलावट कर लाखों रुपये की रोजाना कमाई करने वाले इस नेटवर्क का सिरोही जिले में पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर करोड़ों रुपये मूल्य का माल जब्त किया है. गिरोह गुजरात से संचालित हो रहा था और सिरोही के पिंडवाड़ा-आबूरोड हाईवे पर स्थित एक बंद फैक्ट्री को इसका केंद्र बनाया गया था.

कैसे चलता था मिलावट का खेल?
सीआईडी क्राइम ब्रांच को लंबे समय से यह सूचना मिल रही थी कि विदेश से आने वाले शुद्ध कोयले को रास्ते में ही चोरी कर उसमें नकली कोयला पाउडर डस्ट मिलाया जा रहा है. जांच में सामने आया कि गुजरात के कुछ कोयला माफिया ट्रक ड्राइवरों को मोटी रकम का लालच देकर उनके वाहनों से 5 से 10 टन तक शुद्ध पेटकॉक निकाल लेते थे और उसकी जगह नकली कोयला भर देते थे. चोरी किया गया असली कोयला छोटी औद्योगिक इकाइयों को ऊंचे दामों में बेचा जाता था.

पुलिस उपमहानिरीक्षक योगेश यादव और एएसपी नरोत्तम वर्मा के सुपरविजन में हेड कांस्टेबल रमेश कुमार की सूचना पर बनाई गई विशेष टीम ने थाना रोहिडा के माध्यम से भुजेला हाईवे स्थित तुलसी होटल के पीछे बंद फैक्ट्री पर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान दो ट्रक, एक लोडर, एक डोजर मशीन और ट्रक की सील तोड़ने वाला सामान जब्त किया गया.

गुजरात के पाटन जिले के राधनपुर थाना क्षेत्र स्थित लाजपत नगर की मदिना सोसायटी निवासी 32 वर्षीय इरफान पुत्र हारून को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने कबूला कि वह ट्रक ड्राइवरों से 5 से 7 हजार रुपये प्रति टन की दर से शुद्ध कोयला खरीदता था और उसमें डस्ट मिलाकर आगे भेज देता था. गिरोह प्रतिदिन 15 से 20 टन कोयले की चोरी करता था, जिससे उसे 1 से 1.5 लाख रुपये की रोजाना कमाई होती थी.

Featured Video Of The Day
Noida Tanishqa Sharma: नोएडा के स्कूल में बेटी की मौत के बाद छलका मां का दर्द | Syed Suhail