आदित्य एल1 अंतरिक्ष यान अपने अंतिम चरण के निकट : ISRO प्रमुख सोमनाथ

इसरो के अनुसार, ‘आदित्य-एल1’ सूर्य का अध्ययन करने वाली पहली अंतरिक्ष-आधारित वेधशाला है. अंतरिक्ष यान 125 दिन में पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर की यात्रा करने के बाद लैग्रेंजियन बिंदु ‘एल1’ के आसपास एक प्रभामंडल कक्षा में स्थापित होगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
‘आदित्य एल1’ का दो सितंबर का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया था. 
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ‘आदित्य एल1’ अंतरिक्ष यान अपने अंतिम चरण के करीब है
  • एल1 बिंदु में प्रवेश करने की प्रक्रिया 7 जनवरी तक पूरी होने की उम्मीद
  • ‘आदित्य एल1’ का दो सितंबर को सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
तिरुवनंतपुरम :

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation) के अध्यक्ष एस सोमनाथ (S Somanath) ने कहा कि सूर्य का अध्ययन करने से जुड़े भारत के पहले अंतरिक्ष मिशन के तहत प्रक्षेपित ‘आदित्य एल1' अंतरिक्ष यान (Aditya L1 spacecraft) अपने अंतिम चरण के करीब है और एल1 बिंदु में प्रवेश करने की प्रक्रिया सात जनवरी, 2024 तक पूरी होने की उम्मीद है. इसरो प्रमुख ने पहले ध्वनि रॉकेट प्रक्षेपण के 60वें वर्ष के उपलक्ष्य में विक्रम साराबाई अंतरिक्ष केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम के मौके पर ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘आदित्य रास्ते में है. मुझे लगता है कि यह अपने अंतिम चरण में लगभग पहुंच गया है.''

उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष यान के एल1 बिंदु में प्रवेश की अंतिम तैयारियां लगातार आगे बढ़ रही हैं. 

सोमनाथ ने कहा, ‘‘एल1 बिंदु में प्रवेश करने की अंतिम प्रक्रिया संभवत: सात जनवरी, 2024 तक पूरी हो जाएगी.''

‘आदित्य एल1' का दो सितंबर को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया था. 

15 लाख किमी की यात्रा के बाद लैग्रेंजियन बिंदु पर पहुंचेगा

इसरो के अनुसार, ‘आदित्य-एल1' सूर्य का अध्ययन करने वाली पहली अंतरिक्ष-आधारित वेधशाला है. अंतरिक्ष यान 125 दिन में पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर की यात्रा करने के बाद लैग्रेंजियन बिंदु ‘एल1' के आसपास एक प्रभामंडल कक्षा में स्थापित होगा. ‘एल1' बिंदु को सूर्य के सबसे निकट माना जाता है. 

वैज्ञानिक अध्‍ययन के साथ तस्‍वीरें भी भेजेगा ‘आदित्य एल1'

‘आदित्य एल1' सूर्य के रहस्य जानने के लिए विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक अध्ययन करने के साथ ही विश्लेषण के वास्ते इसकी तस्वीरें भी धरती पर भेजेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* "आपको बाहर फेंका जा सकता है": आत्मकथा पर विवाद से पहले ISRO चीफ ने NDTV से ऐसा क्यों कहा था?
* इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने अपनी आत्मकथा प्रकाशित नहीं करने का निर्णय लिया
* चांद, सूर्य जीतने के बाद मंगल और शुक्र फतह करने की तैयारी में भारत, इस दिन की तैयारी में है इसरो

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Uttarakhand Flood | Israel Hamas War | Donald Trump | Kolkata Student Rape | Top News