अदाणी समूह धारावी ‘स्लम क्लस्टर’ के पुनर्विकास का मसौदा तैयार करने के लिए हफीज कॉन्ट्रैक्टर और 2 अन्य की लेगा मदद

अदाणी समूह ने बयान में कहा कि इस परियोजना के लिए शहरी एवं बुनियादी ढांचा क्षेत्र के मशहूर वास्तुकार कॉन्ट्रैक्टर, डिजाइन फर्म ससाकी और सलाहकार फर्म बुरो हैपोल्ड को अपने साथ जोड़ा है.

Advertisement
Read Time: 6 mins
मुंबई:

मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी के पुनर्विकास की परियोजना हासिल करने वाले अदाणी समूह ने सोमवार को कहा कि उसने एशिया की सबसे बड़ी ‘स्लम क्लस्टर' के पुनर्विकास का मसौदा तैयार करने के लिए हफीज कॉन्ट्रैक्टर समेत तीन शहरी नियोजकों की सेवाएं ली हैं. अदाणी समूह को वर्ष 2022 में महाराष्ट्र सरकार ने धारावी पुनर्विकास परियोजना आवंटित की थी. समूह ने पहले चरण में 21,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का वादा किया है.

अदाणी समूह ने बयान में कहा कि इस परियोजना के लिए शहरी एवं बुनियादी ढांचा क्षेत्र के मशहूर वास्तुकार कॉन्ट्रैक्टर, डिजाइन फर्म ससाकी और सलाहकार फर्म बुरो हैपोल्ड को अपने साथ जोड़ा है. इसके साथ सिंगापुर आवास विकास बोर्ड के कुछ विशेषज्ञ भी इस परियोजना का हिस्सा बनाए गए हैं.

कॉन्ट्रैक्टर शहरी क्षेत्र में क्रांतिकारी सामाजिक आवास और झुग्गी पुनर्वास परियोजनाओं के लिए जाने जाते हैं. वहीं ससाकी अमेरिका की एक डिजाइन फर्म है जबकि बुरो हैपोल्ड ब्रिटेन की एक अंतरराष्ट्रीय सलाहकार फर्म है. अदाणी समूह ने नवंबर, 2022 में धारावी के पुनर्विकास के लिए लगाई गई बोली जीती थी. इसमें 5,069 करोड़ रुपये के शुरुआती इक्विटी निवेश और बाकी राशि कर्ज से जुटाने की बात कही गई थी.

सूत्रों के मुताबिक, समूह परियोजना के पहले चरण के लिए वित्तीय संसाधनों का इंतजाम लगभग कर चुका है. भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने परियोजना के लिए 4,500 करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जताई है.

ये भी पढ़ें-:

 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Haryana Assembly Election 2024: चुनाव से पहले मुख्यमंत्री की कु्र्सी को लेकर BJP में रस्साकशी
Topics mentioned in this article