हिंडनबर्ग केस में सेबी की क्लीन चिट पर गौतम अदाणी बोले- सत्यमेव जयते

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने हिंडनबर्ग के आरोप खारिज होने को सत्य की जीत बताया और कहा कि झूठ फैलाने वालों को देश से माफी मांगनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग के आरोप खारिज होने को अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सत्य की जीत बताया.
  • उन्होंने कहा कि जो बात हम हमेशा से कह रहे थे कि हिंडनबर्ग के दावे आधारहीन थे, अब साबित हो गया.
  • अदाणी ने सत्यमेव जयते और जय हिंद लिखकर कहा कि झूठ फैलाने वालों को राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग के लगाए आरोप सेबी की तरफ से खारिज होने के बाद अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की प्रतिक्रिया सामने आई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में गौतम अदाणी ने इसे सत्य की जीत बताते हुए कहा कि झूठ फैलाने वालों को देश से माफी मांगनी चाहिए. 

इससे पहले, हिंडनबर्ग की तरफ से अदाणी ग्रुप पर लगाए गए आरोपों को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने खारिज कर दिया. सेबी ने अपने अंतिम आदेश में कहा कि हिंडनबर्ग मामले में अदाणी समूह पर लगे आरोप साबित नहीं हो सके हैं. सेबी ने अदाणी ग्रुप पर कोई पेनल्टी नहीं लगाई है. साथ ही अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड, अदाणी पावर लिमिटेड और अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड को किसी भी देनदारी से मुक्त कर दिया है.

गौतम अदाणी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि SEBI की विस्तृत जांच के बाद यह साफ हो गया है कि हिंडनबर्ग के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं थी. जो बात हम हमेशा से कहते आ रहे थे कि हिंडनबर्ग के दावे आधारहीन थे,  अब सेबी की गहन जांच के बाद फिर से साबित हो गई है. 

पढ़ें पूरी खबर- हिंडनबर्ग केस: सारे आरोप निराधार, SEBI ने अदाणी ग्रुप को दी क्लीन चिट

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से निवेशकों को हुए नुकसान पर गौतम अदाणी ने कहा कि हमें उन निवेशकों का दर्द गहराई से महसूस होता है, जिन्होंने इस फ्रॉड और प्रेरित रिपोर्ट के कारण अपने पैसे गंवाए. उन्होंने कहा कि झूठ फैलाने वालों को अब राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए.

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने राष्ट्र निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए लिखा कि भारतीय संस्थानों, भारत के लोगों और राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अडिग है. उन्होंने सत्यमेव जयते और जय हिंद से अपनी बात का समापन किया. 

Advertisement

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Topics mentioned in this article