स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रही विश्व आर्थिक मंच की पांच दिवसीय 54वीं वार्षिक बैठक में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने आज अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Adani Group Chairman Gautam Adani In World's Economic Forum Davos) से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच तेलंगाना में बिजनेस निवेश और वहां पर मौजूद बिजनेस केअवसरों को लेकर लंबी बातचीत हुई. बैठक के बाद अदाणी ग्रुप के सीईओ गौतम अदाणी, एयरोस्पेस और डिफेंस के सीईओ आशीष राजवंशी ने आने वाले कुछ सालों में तेलंगाना में 12,400 करोड़ रुपए के निवेश के लिए राज्य सरकार के साथ चार समझौता MoU पर हस्ताक्षर किए.
ये भी पढ़ें-ग्रीन हाइड्रोजन ही नेट जीरो कार्बन फ्यूचर के लिए आखिरी कदम : गौतम अदाणी
अदाणी ग्रुप किस क्षेत्र में करेगा कितना निवेश?
- अदाणी ग्रीन एनर्जी तेलंगाना में 1350 मेगावाट क्षमता की दो पंप स्टोरेज परियोजनाओं के सेटअप के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
- AdaniConneX डेटा सेंटर चंदनवेल्ली में 100 मेगावाट की कुल क्षमता वाला डेटा सेंटर परिसर के सेटअप के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा.
- अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड तेलंगाना में 6.0 एमटीपीए की क्षमता वाली सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट में 1,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
- अदाणी एयरोस्पेस एंड डिफेंस, अदाणी एयरोस्पेस और डिफेंस पार्क में काउंटर ड्रोन सिस्टम और मिसाइल डेवलपमेंट और मेन्युफेक्चरिंग सेंटर्स में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा.
जरूरी सुविधाएं, बुनियादी ढांचा सब कराएंगे मुहैया-CM रेड्डी
बता दें कि सीएम रेड्डी और अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के बीच करीब 1 घंटे तक तेलंगाना में बिजनेस के अवसरों समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई.अदाणी ग्रुप के सीईओ संग बैठक के बाद तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार परियोजनाओं के लिए जरूरी सुविधाएं, बुनियादी ढांचा और जरूरी मदद देगी.
तेलंगाना की नई सरकार 'इन्वेस्टर फ्रेंडली'- गौतम अदाणी
वहीं अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बैठक के दौरान कहा, “तेलंगाना में नई सरकार बहुत ही इन्वेस्टर फ्रेंडली रही है, न्यू प्लांड पॉलिसी से ज्यादा निवेश आकर्षित होने की संभावना है.अदाणी ग्रुप इन सुविधाओं के साथ तेलंगाना में तेज गति से विकास करता रहेगा."
नेट ज़ीरो का लक्ष्य हासिल करने में ग्रीन हाइड्रोजन की अहमियत पर ज़ोर
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की दावोस में चल रही बैठक के बीच फोरम की वेबसाइट पर अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी का एक ब्लॉग जारी हुआ है, जिसमें भारत जैसे देशों में नेट ज़ीरो का लक्ष्य हासिल करने में ग्रीन हाइड्रोजन की अहमियत पर ज़ोर दिया गया है. लेख का शीर्षक है- 'रिड्यूसिंग कॉस्ट: द की टु लिवरेजिंग ग्रीन हाइड्रोन ऑन द रोड टु नेट ज़ीरो'. ब्लॉग में चेयरमैन गौतम अदाणी ने पर्यावरण के साथ-साथ भारत के विकास के लिए भी ग्रीन हाइड्रोजन की अहमियत को रेखांकित किया.
गौतम अदाणी मे लिखा,"भारत में समाधान ये नहीं है कि हम एक जीवाश्म ऊर्जा की जगह दूसरी ऊर्जा ले आएं, बल्कि अक्षय और ग्रीन हाइड्रोजन की ओर तेज़ी से बढ़ें. सौर लागत में कटौती को ग्रीन हाइड्रोजन में भी संभव किया जा सकता है. इस बदलाव से भारत को ऊर्जा सुरक्षा हासिल करने और शहरों में हवा की गुणवत्ता सुधारने में भी मदद मिलेगी. खाद बनाने के लिए ज़रूरी आयातित अमोनिया की कीमतों की अनिश्चितता मिटा कर खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी इसका योगदान हो सकता है. सबसे अहम बात, इससे दुनिया को जलवायु-परिवर्तन के दुष्प्रभावों से बचने का भी अवसर मिलेगा."
दावोस में चल रही पांच दिवसीय बैठक
डब्ल्यूईएफ की पांच दिन तक चलने वाली बैठक 15 जनवरी 2024 से दावोस, स्विटजरलैंड में चल रही है. यह बैठक ऐसे समय में आयोजित हो रही है, जब विश्व जलवायु परिवर्तन जैसे संकटों से जूझ रहा है. इस बैठक की थीम ‘रीबिल्डिंग ट्रस्ट' रखी गई है. डब्ल्यूईएफ के प्रेसिडेंट बार्ज ब्रेंडे के मुताबित डब्ल्यूईएफ की बैठक बहुत ही जटिल और चुनौतीपूर्ण भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक परिदृश्य में हो रही है. इसके साथ ही जार्ज ब्रेंडे ने भारत को 8 प्रतिशत से ज्यादा GDP वाला प्रमुख देश कहकर संबोधित किया.
तीन केंद्रीय मंत्री कर रहे भारत का प्रतिनिधित्व
दावोस में चल रही बैठक में अलग-अलग देशों के 2,800 से ज्यादा नेता शामिल हुए हैं. साथ ही 60 से भी ज्यादा राष्ट्र और सरकारों के प्रमुख शामिल हुए हैं. इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अश्विनी वैष्णव और हरदीप सिंह पुरी कर रहे हैं. उनके साथ ही देश के तीन राज्यों के मुख्यमंत्री और सौ से ज्यादा सीईओ ने भी बैठक में हिस्सा लिया, जिनमें अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी प्रमुख हैं.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)