Adani Green Talks 2023 के तीसरे एडिशन का आयोजन 15 दिसंबर 2023 को अहमदाबाद में अदाणी कॉर्पोरेट हाउस (Adani Corporate House) में हुआ. क्लाइमेट चेंज और सस्टेनेबल डेवलपमेंट (Sustainable Development)पर केंद्रित इस कार्यक्रम में भारत के युवा सोशल एंटरप्राइजेज ने अपनी अविश्वसनीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया. अदाणी ग्रुप के चेयमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर खासा जोर देते हुए युवा उद्यमियों के काम की भी सराहना की.
अदाणी ग्रुप के चेयमैन गौतम अदाणी ने 'Adani Green Talks 2023' की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी की हैं. गौतम अदाणी ने लिखा, "अदाणी ग्रीन टॉक के तीसरे एडिशन में भारत के युवा सोशल एंटरप्राइजेज अपने टैलेंट का प्रदर्शन कर रहे हैं. देश के आखिरी मील और सबसे मुश्किलों क्षेत्रों तक पहुंचने की उनकी प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है. ये स्टार्टअप, हकदर्शक, ओनेर्जी, मारुत ड्रोन, PRESPLऔर ध्रुव विद्युत अपने अद्भुत संस्थापकों के नेतृत्व में नए भारत के विश्वास और शक्ति का प्रतीक हैं."
अदाणी ग्रीन टॉक्स, नॉन-प्रॉफिट ओपन प्लेटफ़ॉर्म हैं. ये सोशल एंटरप्राइजेज के ग्लोबल नेटवर्क को एकजुट करता है. ये प्लेटफ़ॉर्म सस्टेनेबल डेवलपमेंट (टिकाऊ विकास) के लक्ष्यों (SDG) को हासिल करने की दिशा में तेज़ी लाने के लिए कई क्षेत्रों में व्यापक बदलाव ला रहा है. इसे ओपन-सोर्स इनोवेशन और खुले विचारों के लिए इन्क्यूबेटर के रूप में डिज़ाइन किया गया है.
ये भी पढ़ें:-
Adani Group अगले 10 साल में ग्रीन एनर्जी पर 100 बिलियन डॉलर का करेगा निवेश
अदाणी समूह बिहार में करेगा 8700 करोड़ का निवेश : प्रणव अदाणी
बिहार में कहां-कहां इन्वेस्ट करेगा अदाणी ग्रुप? किस जिले में खुलेगी कौन सी इंडस्ट्री?
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)