ग्लोबल सोलर पी.वी. डेवलपरों में अदाणी ग्रीन एनर्जी दूसरे पायदान पर, शेयरों में भी उछाल जारी

मेरकॉम कैपिटल ग्रुप की ताज़ातरीन वार्षिक ग्लोबल रिपोर्ट के अनुसार AGEL को उसके शानदार प्रदर्शन और रीन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में दिए उसके योगदान ने ही दुनिया के शीर्ष सोलर पी.वी. डेवलपरों में प्रतिष्ठित दूसरा पायदान दिलवाया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मेरकॉम कैपिटल ग्रुप की ग्लोबल रैंकिंग में एशिया की एकमात्र कंपनी AGEL ही है...

भारत में सबसे बड़ी और दुनिया में शीर्ष रीन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन्स पार्टनरों में शुमार की जाने वाली अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) को मेरकॉम कैपिटल ग्रुप की ताज़ातरीन वार्षिक ग्लोबल रिपोर्ट में उल्लेखनीय रूप से दूसरे सबसे बड़े ग्लोबल सोलर पी.वी. डेवलपर के तौर पर दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार AGEL को उसके शानदार प्रदर्शन और रीन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में दिए उसके योगदान ने ही दुनिया के शीर्ष सोलर पी.वी. डेवलपरों में प्रतिष्ठित दूसरा पायदान दिलवाया है. 18.1 गीगावॉट के ऑपरेशनल, निर्माणाधीन और मिले हुए (पीपीए कॉन्ट्रैक्टेड) प्रोजेक्टों के साथ AGEL ने ग्लोबल सोलर एनर्जी सेक्टर में अपनी अहम स्थिति को मज़बूत किया है. दुनियाभर में शीर्ष पर रही फ्रांस की टोटलएनर्जीज़, जिसकी कुल क्षमता 41.3 गीगावॉट है.

2030 तक 45 GW रीन्यूएबल एनर्जी क्षमता हासिल करने का इरादा : गौतम अदाणी
ग्लोबल रैंकिंग में एशिया की एकमात्र कंपनी AGEL ही है. रैंकिंग पर अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने कहा, "हम बड़े पैमाने पर रीन्यूएबल एनर्जी, पूर्णतः स्वदेशी फुली इन्टीग्रेटेड मैन्यूफ़ैक्चरिंग ईकोसिस्टम तथा ग्रीन हाइड्रोजन सॉल्यूशन्स विकसित करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं... समूह के स्तर पर एनर्जी ट्रांज़िशन की पहलों पर किया जाने वाला 75 अरब अमेरिकी डॉलर (वर्ष 2030 तक) का कुल निवेश वर्ष 2030 तक 45 गीगावॉट रीन्यूएबल एनर्जी की क्षमता हासिल करने की हमारी सोच को आगे ले जाएगा, और डीकार्बनाइज़ेशन के भारत के मार्ग में AGEL की अहम भूमिका को मज़बूती देगा..."

Advertisement

अदाणी समूह के शेयरों में भी लगातार तेज़ी
इस बीच, देश के शेयर बाज़ारों में अदाणी समूह के शेयरों में शानदार तेज़ी लगातार तीसरे दिन जारी रही. समूह के शेयर बुधवार सुबह 9:30 बजे तक 1.38 लाख करोड़ रुपये की मार्केट कैप जोड़ चुके हैं, जिससे समूह का कुल मार्केट कैप अब बढ़कर 15.26 लाख करोड़ रुपये हो गया है. मंगलवार को अदाणी समूह के शेयरों के मार्केट कैप में 1,92,419 लाख करोड़ की बढ़ोतरी हुई थी.

Advertisement

बुधवार को अदाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेज़ी दर्ज की गई, जिनमें अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी टोटल गैस में तो 17 फ़ीसदी से भी ज़्यादा का उछाल दर्ज हुआ है. इसके अलावा NDTV का शेयर भी करीब 10 फ़ीसदी चढ़ा है. अदाणी पॉवर, अदाणी विल्मर तथा अदाणी पोर्ट्स में भी सात फ़ीसदी से ज़्यादा तेजी दर्ज की गई.

Advertisement

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध