एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और TMC की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती को ED ने भेजा समन, जानें क्या है मामला

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और टीएमसी के पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. दोनों को ईडी के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और TMC की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और TMC की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती को ED ने पूछताछ के लिए समन जारी किया है.
  • उर्वशी रौतेला को 16 सितंबर को और मिमी चक्रवर्ती को 15 सितंबर को ईडी के दिल्ली मुख्यालय में पेश होना होगा.
  • दोनों को अवैध बेटिंग एप 1xBet से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए समन जारी किया है. उर्वशी रौतेला को 16 सितंबर को ED के दिल्ली मुख्यालय में पेश होना होगा. जबकि टीएमसी की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती को 15 सितंबर को पूछताछ के आना होगा. टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती बंगला फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस भी हैं. ऐसे में दोनों फिल्म एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच के अधिकारियों के सामने पेश होना होगा.

अवैध बेटिंग एप से जुड़े मामले में पूछताछ

मिली जानकारी के अनुसार उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को अवैध बेटिंग ऐप 1xBet के मामले में ईडी ने समन जारी किया है. इस मामले में ईडी ने बीते दिनों कई एक्ट्रेस और क्रिकेटर्स से पूछताछ की है. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को 16 सितम्बर को ईडी के दिल्ली मुख्यालय में पेश होना होगा.

बताते चले कि एजेंसी क्रिकेटर सुरेश रैना सहित कई हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों से इस प्लेटफ़ॉर्म से उनके कथित संबंधों की जाँच कर रही है.

टीएमसी की पूर्व सांसद को 15 सितंबर को बुलाया

दूसरी ओर टीएमसी की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती को 15 सितम्बर को ईडी के दिल्ली मुख्यालय में पेश होना होगा. ईडी मिमी चक्रवर्ती से 1xBet के साथ उनकी कथित संलिप्तता के बारे में पूछताछ कर सकता है. 1xBet एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफ़ॉर्म है जिस पर मनी लॉन्ड्रिंग और कर चोरी का आरोप है.

Featured Video Of The Day
Cough Syrup Death Case: कैसे मौत की नींद सुला रहा कफ सिरप? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon