अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस वकील की वेशभूषा में पहुंची कोर्ट, अदालत से मिली अंतरिम राहत बरकरार

जैकलिन की रेगुलर बेल के मामले में कोर्ट ने ईडी को जवाब दाखिल करने को कहा. ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलिन से जुड़े मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. ईडी (ED) ने जैकलीन की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा. कोर्ट ने ईडी से पूछा कि क्या आपने चार्जशीट की कॉपी सभी आरोपियों को दिया. जैकलीन के वकील ने कहा कि ईडी ने कोर्ट में कहा कि वह चार्जशीट की कॉपी देगी, लेकिन उसके बाद भी उन्हें नहीं मिली.

जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने कहा कि सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जैकलीन का नाम शामिल किया गया है. कोर्ट ने ईडी से सभी आरोपियों को चार्जशीट की कॉपी देने के आदेश दिए. कोर्ट ने साथ ही कहा कि अगली सुवनाई तक जैकलीन को मिली अंतरिम राहत बरकरार रहेगी.

जैकलिन की रेगुलर बेल के मामले में कोर्ट ने ईडी को जवाब दाखिल करने को कहा. ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा. पटियाला हाउस कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी. 

इससे पहले जैकलीन फर्नांडिस पटियाला हाउस कोर्ट वकील की वेशभूषा में पहुंची.

भूमि पेडनेकर की पार्टी में सुहाना खान, न्यासा देवगन समेत कई स्टार्स हुए शामिल