धोखाधड़ी के मामले में जेल में कैद एक्ट्रेस सीख रही है जैम और जेली बनाना

फिल्म ‘मद्रास कैफे’ की अभिनेत्री लीना मारिया पॉल अपने पति कुख्यात ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अभिनेत्री लीना मारिया पॉल (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

धोखाधड़ी के आरोप में अपने पति कुख्यात ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद ‘मद्रास कैफे' की अभिनेत्री लीना मारिया पॉल, अब महिला कैदियों के लिए शुरू किए गए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जैम और जेली बनाना सीख रही हैं. जेल अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल से तिहाड़ में बंद पॉल एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना हैं और सकारात्मक माहौल बनाने के लिए जेल द्वारा आयोजित सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लेती हैं.

अधिकारियों ने कहा कि जैम और जेली के अलावा, जेल में कैदियों के लिए कला, संगीत, नृत्य, योग और अचार बनाने की कक्षाएं भी आयोजित की जाती हैं.

जेल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जब से पॉल जेल में आई है, वह अन्य महिला कैदियों की तरह सकारात्मक रहने की कोशिश कर रही है और अपने समय का उपयोग नई चीजें सीखने में कर रही है, जिसमें उनकी रुचि है. वह पिछले दो महीनों से सप्ताह में दो बार जैम और जेली बनाने की कक्षाओं में भाग ले रही है.''

अभिनेत्री जहां तिहाड़ जेल की नंबर छह विंग या महिला विंग में बंद है, वहीं उसके पति नंबर वन विंग में हैं.

अधिकारी ने कहा कि पॉल ने अमरूद स्क्वैश, टमाटर जैम और कस्टर्ड बनाना सीखा है और उन्होंने नेल आर्ट एवं मेकअप कक्षाओं में भी दाखिला लिया है. अधिकारी ने कहा कि पॉल फिट और स्वस्थ रहने के लिए योग भी करती है और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उन्होंने अन्य कैदियों के साथ सामूहिक नृत्य किया.

Featured Video Of The Day
Jammu में 24 घंटे का Red Alert...Vaishno Devi में भूस्खलन से भारी तबाही, देखें Updates | Cloudburst
Topics mentioned in this article