सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने नाबालिग आरोपी को पकड़ा

बांद्रा पुलिस ने पिछले महीने सलमान खान के कार्यालय को कथित रूप से धमकी भरा ई-मेल भेजने के आरोप में बिश्नोई, बरार और एक अन्य व्यक्ति रोहित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई पुलिस के मुताबिक आरोपी नाबालिग है, उस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. (फाइल फोटो)
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी मिलने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. गाने को लेकर हुए विवाद के बाद उन्हें धमकियां मिल रही हैं. इसी क्रम में उन्हें एक और धमकी मिली है. कॉलर ने पुलिस कंट्रोल को फोन कर कहा कि वो सलमान ख़ान को 30 तारीख़ को मारेगा.

फोन करने वाले ने अपने आप को रॉकी भाई बताया और कहा कि वो जोधपुर का गौरक्षक है. मुंबई पुलिस के कंट्रोल को सोमवार की रात 9 बजे कॉल किया गया था. मुंबई पुलिस के मुताबिक आरोपी नाबालिग है, उस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने पिछले महीने सलमान खान को एक धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी. पुलिस ने इस संबंध में बदमाश लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की थी. अभिनेता को पहले पुलिस द्वारा ‘वाई-प्लस' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई और वह अपने निजी सुरक्षा कर्मियों के साथ ‘बुलेट-प्रूफ' कार में ही सफर करते हैं.

बांद्रा पुलिस ने पिछले महीने खान के कार्यालय को कथित रूप से धमकी भरा ई-मेल भेजने के आरोप में बिश्नोई, बरार और एक अन्य व्यक्ति रोहित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. बिश्नोई अभी पंजाब की जेल में बंद है और गोल्डी बरार गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी है. जून 2022 में एक हस्तलिखित पत्र के माध्यम से भी खान को धमकी दी गई थी.

यह भी पढ़ें -

-- मानहानि मामला: राहुल गांधी की अपील पर आज जवाब दाखिल करेंगे भाजपा विधायक
-- अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत को आज डिब्रूगढ़ लेकर जाएंगे पंजाब पुलिस के अधिकारी

Featured Video Of The Day
BSP काडर को अपना बनाएंगे Akhilesh Yadav? | BSP के बड़े नेता Daddu Prasad ने सपा का थामा दामन
Topics mentioned in this article