Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: 'सैफ अली खान की गर्दन पर वार, शरीर पर 6 जख्म...' लीलावती अस्पताल की मेडिकल बुलेटिन में और क्या-क्या

मुंबई, डीसीपी जोन X के मुताबिक, एक अज्ञात शख्स एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसा, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई. इस झगड़े में सैफ घायल (Saif Ali Khan Attacked) हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई:

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर पर आधी रात को अज्ञात हमलावर ने घुसकर उन पर हमला  (Saif Ali Khan Attacked) कर दिया. इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गए. मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल के बयान के मुताबिक, फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं. मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर गुरुवार को करीब 2 बजे अज्ञात हमलावर उनके घर में लूट के इरादे से घुसा और उन पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद घायल हालत में उनको लीलावती अस्पताल ले जाया गया और उनकी सर्जरी की जा रही है. बांद्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है और उनकी बिल्डिंग का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हैरानी की बात यह है कि चोर सैफ पर हमला कर वहां से भाग गया और वह किसी के हाथ तक नहीं आया.  

शरीर पर 6 जगह लगी है चोट, अब किस हालत में हैं सैफ अली खान, डॉक्टर्स ने क्या कुछ कहा...

तो क्या इस रास्ते से सैफ अली खान के घर पहुचे थे हमलावर?

सैफ अली खान पर हमला: आखिरकार 11वें फ्लोर पर कैसे पहुंचा हमलावर?

अब तक क्या-क्या हुआ, यहां जानें

  • अनजान आदमी घर में घुसा. पहले मेड से उलझा. सैफ बीच में आ गए और फिर हाथापाई हुई
  • DCP (जोन X) दीक्षित गेदम के मुताबिक सैफ के 11वें फ्लोर के फ्लैट में चोर घुसा
  • DCP के मुताबिक बॉलिवुड स्टार की चोर के साथ हाथापाई हुई, जिसमें वह घायल हुए
  • चोर ने चाकू से सैफ अली खान पर वार किए, उन्हें 6 जगह चोटें आई है
  • सैफ अली खान पर कई बार हमला किया गया 
  • उनके घर में काम करने वाला एक स्टाफ भी जख्मी हुआ है
  • सैफ अली खान के 3 स्टाफ को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है
  • सैफ की गर्दन पर भी चोट ली है, जिसकी ढाई घंटे तक सर्जरी की गई
  • लीलावती अस्पताल के मुताबिक, सैफ की न्यूरो सर्जरी हो चुकी है. एक घंटे में रिपोर्ट जारी की जाएगी
  • अस्पताल के मुताबिक, सैफ की गर्दन पर 10 सेंटीमीटर का घाव है
  • मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम सैफ अली खान के घर CCTV फुटेज लेने पहुंची
  • क्राइम ब्रांच ने जांच के लिए 7 टीमें बनाई हैं. उनमें से एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
     

सैफ पर हमला मामले में सवाल

  • सैफ के घर में हमलावर घुसा कैसे?
  • हमले के समय सिक्योरिटी गार्ड्स कहां थे?
  • बिना किसी की नजर में आए हमलावर 11वीं मंजिल तक कैसे पहुंचा?

सैफ की गर्दन पर भी चाकू का घाव

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सैफ की गर्दन पर भी चोट लगी है, उनकी अलग-अलग सर्जरी की जा रही हैं. एनेस्थीसिया देने वाले डॉक्टर्स भी ओटी में मौजूद हैं.

Advertisement
एक्टर सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर में किसी अज्ञात ने चाकू मार दिया. उनको सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके शरीर पर चाकू के छह घाव मिले हैं, जिनमें से दो गहरे हैं. एक घाव रीढ़ के पास है. उनकी सर्जरी की जा रही है.

डॉक्टर नीरज उत्तमानी, COO, लीलावती अस्पताल, मुंबई

"सैफ के घर में चोरी की कोशिश हुई"

सैफ अली खान की टीम ने आधिकारिक बयान में कहा कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई. उनकी फिलहाल अस्पताल में सर्जरी हो रही है. हम मीडिया और फैंस से अपील करते हैं कि वे धैर्य रखें. यह पुलिस का मामला है, हम आपको स्थिति की जानकारी देते रहेंगे. वहीं करीना कपूर की टीम की तरफ से कहा गया है कि सैफ को हाथ में चोट लगी थी अफवाहों पर विश्वास न करें.

Advertisement

CCTV से हमलावर की तलाश

पुलिस सीसीटीवी खंगालकर हमलावर की तलाश में जुटी हुई है. सैफ अली खान के घर पर काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.  डीसीपी जोन X दीक्षित गेदम के मुताबिक, एक अज्ञात शख्स एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसा, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई. इस झगड़े में सैफ घायल हो गए. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. पुलिस जांच जारी है. सवाल ये है कि कड़ी सुरक्षा के बीच हमलावर सैफ अली खान के घर में चोर आखिर घुस कैसे गया. इसे सुरक्षा में बड़ी सेंध माना जा रहा है.

Advertisement

Advertisement

इस घटना के 9 घंटे पहले सैफ अली खान की पत्नी करीना अपनी बहन करिश्मा और फ्रेंड सोनम कपूर और उनकी बहन रिया कपूर के साथ पार्टी कर रही थीं. सैफ पर हमले के समय करीना घर में मौजूद थीं या नहीं ये जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.

देर रात सैफ अली खान पर हमला

जानकारी के मुताबिक सैफ और हमलावर के बीच में हाथापाई भी हुई थी. धारदार हथियार से हमले के बाद वह घायल हो गए. सैफ अली खान की सर्जरी चल रही है. जानकारी के मुताबिक हमला उनके स्पाइन और सीने के आसपास किया गया. हाथापाई के दौरान उनको करीब छह जगहों पर चोट लगी है.  सैफ पर आखिर ये हमला क्यों किया गया, मुंबई पुलिस इसकी जांच कर रही है.पुलिस ने इस मामले में FIR कर ली है और अज्ञात हमलावर की तलाश की जा रही है.

एनडीटीवी Youtube

रात 2 बजे घर में घुसा चोर, धारदार हथियार से हमला

बांद्रा के जिस इलाके में यह घटना हुई हैं वहां पर बहुत से सीसीटीवी लगे हैं. सैफ अली खान के घर में भी कैमरे लगे होंगे. ऐसे में पुलिस की जांच पर सबकी नजरें टिकी हैं. मुंबई पुलिस आरोपी तक पहुंचने के लिए सभी सीसीटीवी खंगालेगी. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर अज्ञात हमलावर रात के 2 बजे क्यों उनके घर में घुसा था. घटना के समय घर में कौन था, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.