EXCLUSIVE: मैंने खरीदे थे 17 गोल्ड बार्स... रान्या राव के कबूलनामे में और क्या-क्या, पढ़ें 

NDTV को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार राव ने पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं. उसने ये भी माना है कि वह बीते कुछ महीनों में दुबई के अलावा और किन किन देशों में गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रान्या राव ने पुलिस के सामने दिया बयान
बेंगलुरु:

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने अपने ऊपर दुबई से गोल्ड स्मगल करने के आरोपों को लेकर पुलिस के सामने एक बड़ा खुलासा किया है. NDTV के पास रान्या राव वो बयान है जो उन्होंने पुलिस पूछताछ के दौरान दिया है. इस बयान के मुताबिक उन्होंने ये मान लिया है कि वो दुबई से 17 गेल्ड बार्स खरीदे थे. इसके साथ-साथ उसने अपनी दुबई यात्रा को लेकर कई और खुलासे भी किए हैं. राव ने पुलिस को बताया है कि उसने बीते कुछ दिनों में दुबई के साथ-साथ कई और देशों की यात्री भी की थी. 

आपको बता दें इससे पहले पता चला था कि पिछले साल उन्होंने दुबई की 27 यात्राएं की थीं.अभिनेत्री को सोमवार रात केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14.56 करोड़ रुपये मूल्य के 14 किलोग्राम सोने के बार के साथ गिरफ्तार किया गया था, जो हाल के दिनों में सबसे बड़ी सोने की जब्ती में से एक है. राव ने अपने बयान में अपने परिवार के बारे में भी बताया है. उन्होंने कहा कि उनके पिता केएस हेगदेश एक रियल एस्टेट व्यवसायी हैं, और उनके पति जतिन हुक्केरी एक आर्किटेक्ट हैं जो उनके साथ बेंगलुरु में रहते हैं. उनके सौतेले पिता रामचंद्र राव हैं, जो कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के पुलिस महानिदेशक हैं. हालांकि, राव ने पुलिस से जांच में सहयोग करने की बात कही है.आपको बता दें कि राव फिलहाल पुलिस की न्यायिक हिरासत में है. पुलिस को बयान दर्ज कराते समय राव ने बताया कि उनका बयान स्वैच्छिक और बिना किसी बल के था. 

12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की छड़ें

डीआरआई ने अपने एक बयान में कहा है कि बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर एक यात्री के पास से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की विदेशी छड़ें जब्त कीं. बयान में कहा गया है, 'खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई अधिकारियों ने 33 वर्षीय एक भारतीय महिला यात्री को रोका, जो तीन मार्च को एमीरेट्स (एयरलाइंस) की एक उड़ान से दुबई से बेंगलुरु पहुंची थी. जांच करने पर, उनके पास 14.2 किलोग्राम वजन की सोने की छड़ें पाई गईं, जिन्हें छिपा कर रखा हुआ था.'

15 दिन में 4 बार गई थी दुबई

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस की टीम उनपर उस वक्त शक हुआ जब उन्हें पता चला कि राव बीते 15 दिनों में चार बार दुबई जा चुकी है. इसके बाद उन्हें पहले जांच और बाद में पूछताछ के लिए रोका गया. इसी दौरान पुलिस की टीम को उनके पास से बड़ी मात्रा में सोना मिला. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेंगलुरु में उतरने के आरोप राव ने कथित तौर पर कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक की बेटी होने का दावा किया और स्थानीय पुलिस कर्मियों से संपर्क कर उसे घर तक पहुंचाया.अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या उसके IPS रिश्तेदार सहित किसी कानून प्रवर्तन अधिकारी को उसकी गतिविधियों के बारे में पता था या उसे मदद करने के लिए गुमराह किया गया था.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Chirag paswan की पार्टी को मिल सकती हैं 25-26 सीटें- सूत्र | Breaking | LJPR
Topics mentioned in this article