एक्टर मुश्ताक खान के किडनैप मामले पुलिस को बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी को इस तरह दबोचा

20 नवंबर को मुश्ताक जब दिल्ली हवाई अड्डे आए तो एक कैब ड्राइवर उन्हें लेने पहुंचा जो उन्हें मेरठ- दिल्ली के बीच शिकंजी की एक दुकान पर ले गया. जहां उन्हें जबरन दूसरी गाड़ी में बैठाया गया, जिसमें और लोग भी उनके साथ बैठे. इसके बाद अभिनेता को धमकाया गया और बताया गया कि उनका अपहरण कर लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एक्टर मुश्ताक खान

फिल्म एक्टर मुश्ताक खान को दिल्ली हवाई अड्डे से अगवा करने, बंधक बनाने के मामले में पुलिस का एक्शन जारी है. इस मामले में अब पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिजनौर के मंडावर रोड पर मुश्ताक खान के अपहरण मामले के मुख्य आरोपी लवीपाल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया, वहीं एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. जबकि लवीपाल को घायल अवस्था में दबोच लिया गया है. उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा तीन कारतूस सहित 35 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं.

इवेंट के लिए बुलाया, एयरपोर्ट से किया किडनैप

इससे पहले एक्टर मुश्ताक मोहम्मद खान को दिल्ली हवाई अड्डे से अगवा करने, बिजनौर में बंधक बनाने और फिरौती मांगने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के अनुसार, बदमाश अन्य अभिनेताओं को भी फर्जी कार्यक्रमों में आमंत्रित करने के नाम पर अगवा करने की साजिश रच रहे थे. बिजनौर के एसपी अभिषेक झा ने बताया था कि अभिनेता मुश्ताक मोहम्‍मद खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने 9 दिसंबर को बिजनौर कोतवाली में तहरीर दी थी कि राहुल सैनी ने 15 अक्टूबर को मेरठ में एक कार्यक्रम में मुश्ताक को बुलाने के लिए अग्रिम भुगतान के रूप में 25 हजार रुपये और हवाई जहाज का टिकट भेजा था.

मुश्ताक खान को कैसे किया गया किडनैप

इसके मुताबिक, 20 नवंबर को मुश्ताक जब दिल्ली हवाई अड्डे आए तो एक कैब ड्राइवर उन्हें लेने पहुंचा जो उन्हें मेरठ- दिल्ली के बीच शिकंजी की प्रसिद्ध एक दुकान पर ले गया. पुलिस ने कहा कि खान को जबरन दूसरी गाड़ी में बैठाया गया, जिसमें और लोग भी उनके साथ बैठे. पुलिस ने बताया कि इसके बाद अभिनेता को धमकाया गया और बताया गया कि उनका अपहरण कर लिया गया है और उन्हें इस मामले में शामिल अपराधी लवी उर्फ राहुल सैनी के घर पर बंधक बनाकर रखा गया है.

Advertisement

बदमाशों के चंगुल कैसे निकलकर भागे मुश्ताक खान

बंधक बनाए जाने के दौरान किडनैपर्स ने मुश्ताक खान के बैंक खाते की डिटेल्स और पासवर्ड ले लिया. 20 नवंबर की रात को आरोपी ने शराब पी और सो गया. अगली सुबह मुश्ताक खान भागने में कामयाब रहे और मोहल्ला चाहशीरी की एक मस्जिद में पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने उनके परिवार से संपर्क किया और उन्हें घर वापस भेजे में मदद की. 21 नवंबर को किडनैपर्स ने मेरठ और मुजफ्फरनगर में खरीदारी करते समय मुश्ताक खान के बैंक खाते से 2.2 लाख रुपये निकाले थे.

Advertisement

शक्ति कपूर के किडनैप का भी था प्लान

गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्यों की पहचान सार्थक चौधरी, सबीउद्दीन, अजीम और शशांक के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके कब्जे से 1.04 लाख रुपये भी बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्य फिल्मी कलाकारों का अपहरण करने के लिए कार्यक्रम में बुलाने के नाम पर अग्रिम भुगतान और हवाई टिकट भेजते हैं. जांच में यह भी पता चला है कि अभिनेता शक्ति कपूर को इसी तरह के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पांच लाख रुपये की पेशकश की गई थी, लेकिन अधिक अग्रिम राशि मांगने के कारण बात नहीं बन सकी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
पूर्व IAS Puja Khedkar की Anticipatory Bail Petition खारिज, UPSC Exam में फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप