अन्नू कपूर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया
नई दिल्ली:
Annu Kapoor admitted in Hospital: फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 66 वर्षीय अन्नू को गुरुवार सुबह छाती में दर्द की शिकायत हुई, इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुशांत वट्टल की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, अन्नू की तबियत स्थिर है और सुधार रहा रहा है. बहुमुखी प्रतिभा के धनी अन्नू की पहचान एक्टर के अलावा बेहतरीन सिंगर, डायरेक्टर, रेडियो जॉकी और टीवी होस्ट के तौर पर भी है. टीवी शो 'अंताक्षरी' को भी वे होस्ट कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
Featured Video Of The Day
Saudi Arab का Israel को Ultimatum! अब क्या करेंगे Netanyahu? | West Bank | Gaza | Middle East Crisis