'गलत सूचना, चरित्र हनन करने की कोशिश' : अल्लू अर्जुन का CM रेड्डी और ओवैसी पर पलटवार

अल्लू अर्जुन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले में कई तरह की गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं. मैं किसी भी व्यक्ति, विभाग या राजनीतिक नेता पर आरोप नहीं लगाना चाहता. लेकिन यह अपमानजनक है और चरित्र हनन जैसा लगता है. उन्होंने घटना पर खेद जताते हुए अपनी संवेदना भी व्यक्त की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हैदराबाद:

तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में भगदड़ की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे अपमानजनक करार दिया और कहा कि मामले में बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई थी.

अल्लू अर्जुन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले में कई तरह की गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं. मैं किसी भी व्यक्ति, विभाग या राजनीतिक नेता पर आरोप नहीं लगाना चाहता. लेकिन यह अपमानजनक है और चरित्र हनन जैसा लगता है. उन्होंने घटना पर खेद जताते हुए अपनी संवेदना भी व्यक्त की है.

सुपरस्टार की यह टिप्पणी मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि अल्लू अर्जुन ने 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर में पुलिस की अनुमति के बिना भाग लिया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभिनेता की मौजूदगी के कारण कार्यक्रम में भगदड़ मच गई, जिसमें 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसका 8 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.

तेलंगाना के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी इस मामले पर टिप्पणी की. उन्होंने आरोप लगाया कि जब अभिनेता को बताया गया कि 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई है, तो अभिनेता ने कथित तौर पर कहा कि फिल्म अब हिट होगी. हालांकि, ओवैसी ने अभिनेता का नाम सार्वजनिक रूप से नहीं लिया.

घटना को लेकर अभिनेता ने अपनी सफाई में सभी अफवाहों और आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि सच्चाई सामने लाने के लिए जांच जरूरी है.

Advertisement

4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के प्रीमियर शो के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 118(1) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था.

Featured Video Of The Day
UP में 'ऑपरेशन मजनू' से मनचलों का इलाज करेंगे CM Yogi | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article