नोएडा : जेवर एयरपोर्ट के पास भूमाफियों पर एक्शन, 100 करोड़ रुपये से अधिक की जमीन करवाई खाली

आदेश पर कार्रवाई करते हुए यमुना अथॉरिटी के OSD शैलेंद्र सिंह पुलिस दल बल के साथ मौक़े पर पहुंचे और बुलडोज़र की मदद से अवैध निर्माण को हटा दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नोएडा:

नोएडा के ज़ेवर एयरपोर्ट के पास दयालपुर गांव में यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी ने भूमाफियाओं से 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की भूमि को ख़ाली कराया. यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी के सीईओ अरुण वीर सिंह को जानकारी मिली थी कि ज़ेवर एयरपोर्ट से 9 मीटर की दूरी पर भू माफ़ियाओं ने 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की भूमि पर क़ब्ज़ा और अवैध निर्माण शुरू कर दिया है.  इसके बाद यमुना अथॉरिटी के CEO अरुण वीर सिंह ने अथॉरिटी के OSD शैलेंद्र सिंह और ज़ेवर की SDM अभय सिंह को निर्देश दिया कि इस अवैध अतिक्रमण को भूमाफियाओं से ख़ाली कराया जाए.

आदेश पर कार्रवाई करते हुए यमुना अथॉरिटी के OSD शैलेंद्र सिंह पुलिस दल बल के साथ मौक़े पर पहुंचे और बुलडोज़र की मदद से अवैध निर्माण को ढहा कर हटा दिया. इस दौरान कई अवैध निर्माण को प्रशासन ने हटा दिया. 

ये भी पढ़ें- :

Featured Video Of The Day
News Of The Week में जानिए Meta के Plan साथ-साथ नए Technology के बारें में
Topics mentioned in this article