कल से 27 तक आंधी-बारिश व बर्फबारी की संभावना : मौसम विभाग, इस इलाके के लोग रखें ध्यान

23 को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है. 24 से 27 के बीच आंधी के साथ पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, दिल्ली उत्तर प्रदेश में बारिश आ सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
24 से 27 के बीच आंधी के साथ पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में बारिश आ सकती है.
नई दिल्ली:

मौसम विभाग के अनुसार, मौसम के हिसाब से आज का दिन राहत भरा है. कल से 27 तक उत्तर भारत में आंधी-बारिश का दौर रहने की संभावना है. हालांकि, इससे तापमान पर असर नहीं पड़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, 23 से 26 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बढ़ेगा.

23 से 27 तारीख के दौरान उत्तर भारत में व्यापक वर्षा या बर्फबारी की संभावना है. 24 से 26 जनवरी के दौरान यह अपने चरम पर रहेगा. 24 को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना है. 24 और 25 को उत्तराखंड में भी भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना है.

23 को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है. 24 से 27 के बीच आंधी के साथ पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, दिल्ली उत्तर प्रदेश में बारिश आ सकती है. राजस्थान के उत्तरी इलाके और मध्य प्रदेश में 25 से 27 के बीच छिटपुट वर्षा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
 

यह भी पढ़ें-

"झूठी गंदी...": भाजपा के 'फर्जी स्टिंग' आरोप पर बोलीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष, यह है मामला<

जैसिंडा अर्डर्न के पद छोड़ने के फैसले के बाद क्रिस हिपकिंस न्यूजीलैंड के पीएम बनेंगे

"अन्य देशों के अद्भुत ट्वीट्स" : एलन मस्क ने अगले ट्विटर अपडेट का खुलासा किया

Featured Video Of The Day
Sambhal Mandir News: 46 साल बाद खुला कार्तिकेश्वर मंदिर, सामने आएगा इतिहास! | NDTV India