पश्चिम विहार के एक अस्पताल में दो मजदूरों की मौत, कार्बन फिल्टर की सफाई के दौरान हादसा

8 जुलाई 2025 को पुलिस को एक्‍शन बालाजी हॉस्पिटल, पश्चिम विहार से सूचना मिली कि दो लोगों को अस्पताल लाया गया है. सूचना मिलते ही पश्चिम विहार ईस्ट थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि दोनों को मृत अवस्था में लाया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मजदूर अस्पताल के अंदर AMC कॉन्ट्रैक्टर के ज़रिए कार्बन फिल्टर की सफाई कर रहे थे
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के पश्चिम विहार में एक्‍शन बालाजी हॉस्पिटल में काम के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई, जिनकी पहचान बृजेश और विक्रम के रूप में हुई.
  • मृतक मजदूर अस्पताल के अंदर AMC कॉन्ट्रैक्टर के माध्यम से कार्बन फिल्टर की सफाई और रखरखाव का काम कर रहे थे.
  • हादसे के दौरान दोनों मजदूर अचानक बेहोश होकर गिर पड़े, जिससे ज़हरीली गैस या ऑक्सीजन की कमी की आशंका जताई जा रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां एक्‍शन बालाजी हॉस्पिटल (Action Balaji Hospital) में काम के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान बृजेश (26 वर्ष) और विक्रम (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे.

8 जुलाई 2025 को पुलिस को एक्‍शन बालाजी हॉस्पिटल, पश्चिम विहार से सूचना मिली कि दो लोगों को अस्पताल लाया गया है. सूचना मिलते ही पश्चिम विहार ईस्ट थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि दोनों को मृत अवस्था में लाया गया था. प्राथमिक जांच में पता चला कि दोनों मजदूर अस्पताल के अंदर AMC कॉन्ट्रैक्टर के ज़रिए कार्बन फिल्टर की सफाई और रखरखाव का काम कर रहे थे. इसी दौरान दोनों अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. आशंका जताई जा रही है कि ज़हरीली गैस या ऑक्सीजन की कमी की वजह से यह हादसा हुआ.

क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. घटना की गंभीरता को देखते हुए क्राइम टीम और एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. उन्होंने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और तस्वीरें भी लीं. बाद में दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत की असली वजह पता लगाई जा सके. 

पुलिस ने इस मामले में कानूनी धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. शुरुआती तौर पर लापरवाही की बात सामने आ रही है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी. यह हादसा एक बार फिर से सुरक्षा मानकों और मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करता है.

Featured Video Of The Day
Yo Yo Honey Singh: Moose Wala के गाने, Badshah से बहस और नशे की लत पर EXCLUSIVE और UNFILTERED!