जनविश्वास यात्रा के दौरान हादसा : तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, ड्राइवर की मौत

सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि कार और एस्कॉर्ट गाड़ी में टक्कर होने के बाद बीएमपी के छह जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हादसे में मारे गए वाहन चालक होम गार्ड जवान का नाम मोहम्मद हलीम आलम है.

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के जनविश्वास यात्रा के दौरान सुरक्षा में तैनात एक एस्कॉर्ट वाहन की एक कार से टक्कर हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एस्कॉर्ट वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह अन्य पुलिसकर्मियों समेत नौ लोग घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे में मारे गए वाहन चालक होम गार्ड जवान का नाम मोहम्मद हलीम आलम था जो मधुबनी का रहने वाला था..

सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि कार और एस्कॉर्ट गाड़ी में टक्कर होने के बाद बीएमपी के छह जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे में कार सवार तीन लोगों को भी चोट आई है. दुर्घटना के बाद कार का एयरबैग खुल जाने की वजह से कार सवार लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई और वो खतरे से बाहर हैं. सभी का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया जा रहा है .

इसे भी पढ़ें- बिहार में तेजस्वी यादव की आज से ‘‘जन विश्वास यात्रा'', नीतीश कुमार को बताया पुराने जमाने का नेता

Advertisement

Featured Video Of The Day
Donald Trump Threatens Elon Musk | Israel Gaza War | Top Headlines of the day