बीकानेर:
राजस्थान के बीकानेर में भारतमाला एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में ट्रक ने पीछे से कार को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाऐं और एक बच्चा शामिल है.
पुलिस को मृतकों के शवों को निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी. ट्रक में पशुओं का चारा भरा हुआ था. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. घटना नोखा थाना इलाके के रासीसर गांव के पास की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. ऐसा माना जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार बहुत ज्यादा रही होगी. इसीलिए कार के साथ ट्रक की इतनी भीषण टक्कर हुई.
ये भी पढ़े :-
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Bhuwan Ribhu ने बाल विवाह के खिलाफ प्रतिज्ञा ली | NDTV India