देश में भीषण गर्मी के प्रकोप से जनता परेशान है. ऐसे में लोगों की कोशिश रहती है कि धूप से किसी तरह से बचा जाए. इसी बीच दिल्ली से दरभंगा जा रही फ्लाइट में भीषण गर्मी के बीच एसी न चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इससे कई यात्रियों की तबीयत खराब हो गई. स्पाइसजेट की फ्लाइट में यात्रियों को एक घंटे से अधिक समय तक एसी चलने का इंतजार करने पड़ा। विमान में यात्री परेशान दिखे और पेपर और मैग्ज़ीन से हवा करते नजर आए.
स्पाइसजेट की फ्लाइट में यात्रा कर रहे रोहन नाम के एक यात्री ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर चेक-इन के बाद विमान में एक घंटे तक एयर कंडीशनिंग (एसी) चालू नहीं किया गया था और फ्लाइट के अंदर तापमान 40 डिग्री था.
वीडियो देखें
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यात्री भीषण गर्मी से बचने के लिए तमाम उपाय कर रहे हैं. कोई मैगजीन को पंखा बनाकर गर्मी से बच रहा है तो कोई ब्रोशर से. फ्लाइट में जनता काफी परेशान दिख रही है.
इस समय देश की राजधानी दिल्ली में लोग गर्मी से बेहाल हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप है. ऐसे में फ्लाइट में फंसे यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है.