AC बंद, 5 घंटे तक गर्मी में तड़पते रहे बच्‍चे-बुजुर्ग... दुबई से जयपुर आ रही एयर इंडिया फ्लाइट का बुरा हाल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बताया गया है कि दुबई से जयपुर आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में यात्रियों को पांच घंटे तक तक बिना एसी चलाए बैठाए रखा गया. इस दौरान विमान में मौजूद बुज़ुर्ग और बच्चों की तबीयत बिगड़ गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एसी नहीं चलने से विमान में मौजूद बुज़ुर्ग और बच्चों की तबीयत बिगड़ गई.
जयपुर:

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद विमानों की तकनीकी खराबी को लेकर छिड़ी बहस के बीच दुबई से जयपुर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट के 5 घंटे फ्लाइट के देरी से उड़ान भरने की जानकारी सामने आई है. जानकारी मिली है कि तकनीकी खराबी के चलते विमान के उड़ान भरने में यह देरी हुई है. हालांकि इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि दुबई एयरपोर्ट पर विमान में सवार यात्री बिना एसी के गर्मी में ही बैठने को मजबूर रहे. यात्रियों में बच्‍चे और बुजुर्ग भी थे. भीषण गर्मी के कारण उनमें से कई की हालत खराब हो गई. 

सोशल मीडिया पर वायरल इस विमान में सवार एक यात्री के वीडियो में बताया गया है कि दुबई से जयपुर आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 196 में यात्रियों को पांच घंटे तक तक बिना एसी चलाए बैठाए रखा गया. इस दौरान विमान में मौजूद बुज़ुर्ग और बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. मामला 13 जून की रात का है. 

रो पड़े बच्‍चे, बुजुर्गों की बिगड़ी तबीयत

दुबई से जयपुर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की इंटरनेशनल फ्लाइट IX 196 को निर्धारित समय 7:25 बजे दुबई से रवाना होना था, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते इसकी उड़ान में घंटों की देरी हुई.

आखिरकार फ्लाइट 12:45 बजे दुबई से जयपुर के लिए रवाना हुई, लेकिन उससे पहले यात्रियों को करीब 5 घंटे तक विमान में बिना AC के बैठाए रखा गया. इस दौरान विमान के अंदर भीषण गर्मी थी और जिसके कारण बुज़ुर्गों और बच्चों की हालत बिगड़ गई. 

यात्रियों ने एयरलाइंस पर लगाए गंभीर आरोप

यात्रियों ने एयरलाइंस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्‍होंने आरोप लगाया कि इस दौरान उन्‍हें ना तो पानी उपलब्ध कराया गया और ना ही देरी के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी दी गई. 

Advertisement

यात्रियों ने बताया कि बिना पंखे और बिना एसी के हम 5 घंटे तक भीषण गर्मी में हम विमान में बैठे रहे. इस दौरान बच्‍चे रो रहे थे और बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. यह मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यात्रियों ने DGCA और एयरलाइंस प्रबंधन से जवाबदेही की मांग की है. अब तक एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से इस पूरे घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.  

Featured Video Of The Day
Chaitanyanand Case: शंकराचार्य के VC की 'लंका' में आग! | Dirty Baba | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article