विभिन्न देशों से करीब 72 प्राचीन कलाकृतियां वापस लाए जाने की प्रक्रिया में हैं : केंद्र सरकार

आंकड़ों के अनुसार, 24 अप्रैल तक भारतीय मूल की 251 कीमती वस्तुएं विभिन्न देशों से वापस लाईं गईं, जिनमें से 238 वस्तुएं 2014 के बाद से वापस लाईं गईं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मोदी सरकार ने सोमवार को कहा कि 72 और कलाकृतियां देश वापस लाए जाने की प्रकिया में हैं.
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि पिछले नौ साल में विभिन्न देशों से करीब 240 प्राचीन कलाकृतियां भारत वापस लाईं गईं तथा 72 और ऐसी कलाकृतियां देश वापस लाए जाने की प्रकिया में हैं. सरकार की तरफ से बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार हमारी प्राचीन वस्तुओं तथा कलाकृतियों को दुनियाभर से वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है.

पत्र सूचना ब्यूरो द्वारा साझा किए आंकड़ों के अनुसार, 24 अप्रैल तक भारतीय मूल की 251 कीमती वस्तुएं विभिन्न देशों से वापस लाईं गईं, जिनमें से 238 वस्तुएं 2014 के बाद से वापस लाईं गईं हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, करीब 72 प्राचीन वस्तुओं को विभिन्न देशों से वापस लाए जाने की प्रक्रिया चल रही है.

ये भी पढ़ें : IAF का मिग-21 क्रैश, घर की छत पर गिरा विमान का मलबा, 3 की मौत

केरल नाव हादसे में 3 बच्चों सहित एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत : रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Trump Vs Zelenskyy: ट्रंप रच रहे ज़ेलेंस्की को हटाने का खेल? | America | Ukraine | NDTV India
Topics mentioned in this article