हरियाणा : गुरुग्राम, मानेसर में लगाए गए 1200 CCTV कैमरे, रेड लाइट 'जंप' वालों की करेंगे 'पहचान'

ये कैमरे वाहनों की नंबर प्लेट पढ़ सकते हैं और रेड लाइट जंपर्स की भी पहचान कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
गुरुग्राम:

गुरुग्राम और मानेसर क्षेत्र में 222 स्थानों पर करीब 1,200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि मुख्य सड़कों और संवेदनशील जगहों की सुरक्षा और निगरानी सुनिश्चित हो सके. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये CCTV कैमरे ‘सिटी वाइड स्मार्ट सर्विलांस सिस्टम' के तहत लगाए गए हैं. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गुरुग्राम, करनाल और फरीदाबाद में इस व्यवस्था की समीक्षा की. गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने कहा कि यह एक समग्र और एकीकृत वीडियो निगरानी प्रणाली है, जिसे गुरुग्राम और मानेसर के सभी 115 सेक्टर में लागू किया गया है.

उन्होंने बताया कि इन 222 में से 191 स्थान गुरुग्राम में हैं, जबकि 31 मानेसर क्षेत्र में हैं. उन्होंने कहा कि इन  CCTV कैमरों में नंबर प्लेट पहचानने और रेड लाइट का उल्लंघन करने वालों का पता लगाने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि ये कैमरे वाहनों की नंबर प्लेट पढ़ सकते हैं और रेड लाइट जंपर्स की भी पहचान कर सकते हैं. 

* सोनाली फोगाट की मौत से जुड़े कर्लीज़ रेस्तरां में तोड़फोड़ पर फिलहाल SC ने लगाई रोक
* कंटेनरों में न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं, यात्रा को बदनाम करने की कोशिश हो रही : कांग्रेस
* भारत में 50 हजार से नीचे पहुंचा Covid-19 के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने किया ‘कर्तव्य पथ' का उद्घाटन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Nawab Singh की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज
Topics mentioned in this article