UP: अब्बास अंसारी का नया ठिकाना कासगंज जेल, पत्नी से अवैध तरीके से मिलने के बाद हुआ एक्शन

अब्बास अंसारी को बुधवार सुबह चित्रकूट जेल से कासगंज जेल ले जाया गया. इस दौरान बेहद कड़े सुरक्षा प्रबंध थे. कासगंज जेल में अब्बास को बेहद कड़ी निगरानी में रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कासगंज जेल में अब्बास को बेहद कड़ी निगरानी में रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के बाहुबली और पूर्व विधायक अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल से कासगंज जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. अब्बास अंसारी से उनकी पत्नी निकहत बानो अवैध तरीके से मिलने पहुंची थी. बताया जा रहा है कि जेल में पत्नी को बुलाने के बदले अब्बास अंसारी जेल स्टाफ को मोटी रकम पहुंचाता था. इसी पैसे के बंटवारे को लेकर जेल स्टाफ में विवाद हो गया. किसी जेलकर्मी ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन को दे दी. फिर चित्रकूट के डीएम और एसपी ने मिलकर जेल में छापेमारी कर दी. निकहत बानो को भी गिरफ्तार कर चित्रकूट जेल में रखा गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, अब्बास को बुधवार सुबह चित्रकूट जेल से कासगंज जेल ले जाया गया. इस दौरान बेहद कड़े सुरक्षा प्रबंध थे. कासगंज जेल में अब्बास को बेहद कड़ी निगरानी में रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं. चित्रकूट जेल में लापरवाही के मामले में 7 जेल कर्मियों को निलंबित किया गया. चित्रकूट जेल अधीक्षक और अपर जेल अधीक्षक समेत अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था.

11 फरवरी को प्रशासन की एक टीम ने चित्रकूट जेल में औचक निरीक्षण किया था. उस दौरान अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को जेल अधीक्षक कार्यालय के बगल के एक कमरे से पुलिस ने पकड़ा था. तब पुलिस ने उसके पास से दो सेलफोन बरामद किए थे. पुलिस में उनपर फोन से डेटा डिलीट करने की कोशिश का भी आरोप लगाया है. 

Advertisement

पुलिस ने आरोप लगाया कि पत्नी के फोन का इस्तेमाल कर अब्बास जेल से सिंडिकेट चला रहे थे. इस मामले में पुलिस ने मऊ विधायक निकहत बानो, उनके ड्राइवर नियाज, जेल अधीक्षक अशोक सागर, डिप्टी जेलर सुशील कुमार, जेल वार्डर जगमोहन और अज्ञात जेल कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

धन शोधन मामले में मुख्तार अंसारी को ईडी ने किया गिरफ्तार

सात दिन की ईडी हिरासत में भेजा गया मुख्तार अंसारी का साला आतिफ रजा

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli ने जड़ा शतक
Topics mentioned in this article