'अब आलू Drone से उड़ेगा..', PM मोदी के भाषण का वीडियो शेयर कर कांग्रेस नेताओं ने कसा तंज

प्रधानमंत्री दशहरे के मौके पर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू पहुंचे थे, जहां उन्होंने एम्स का उद्घाटन किया और कई योजनाओं की नींव रखी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दशहारा के मौके पर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में दिए गए भाषण का एक हिस्सा वायरल हो रहा है. कांग्रेस के कई नेताओं ने पीएम के भाषण का वो वीडियो शेयर कर उन पर तंज कसा है. प्रधानमंत्री रैली में ड्रोन की उपयोगिता लोगों को बता रहे थे. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमने इसको लेकर नियम में बदलाव किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम ड्रोन से भी आलू को उठाकर बड़ी मंडी में ला सकते हैं.

पीएम मोदी ने कहा, "ट्रांसपोर्टेशन के लिए ड्रोन का इस्तेमाल अब बहुत ज्यादा बढ़ने वाला है. इंदौर से भी हम ड्रोन की मदद से आलू बड़ी मंडी में ला सकते हैं."

इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने वीडियो ट्वीट कर लिखा, "अब 'आलू' Drone से उड़ेगा.."

वहीं, कांग्रेस नेता अलका लांबा ने लिखा, "शिमला के सेब" तो पहले से ही मोदी जी का पूंजीपति मित्र अडानी ड्रोन से ले उड़ा, अब "किन्नौर के आलूओं" की बारी है, भाजपा सरकार किसानों पर भारी है, जुमले-बाजी की वर्षा जारी है.

प्रधानमंत्री दशहरे के मौके पर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू पहुंचे थे, जहां उन्होंने एम्स का उद्घाटन किया और कई योजनाओं की नींव रखी.

Featured Video Of The Day
UP News: सड़कों पर क्यों उतरे मुसलमान? | CM Yogi | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail