अरविंद केजरीवाल के बाद अब मनीष सिसोदिया करेंगे गुजरात में चुनाव प्रचार, 'परिवर्तन यात्रा' से होगा आगाज

21 सितंबर से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गुजरात में परिवर्तन यात्रा के माध्यम से चुनाव प्रचार में जुटेंगे. 21 सितंबर को मनीष सिसोदिया अहमदाबाद पहुंचेंगे और इसके बाद उत्तर गुजरात में यात्रा निकालेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

गुजरात में इस साल आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से तैयारी में लगी हुई है. बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरा जोर लगा रही है. आम आदमी पार्टी ने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बाद अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी मैदान में उतारा है.

मंगलवार 20 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वडोदरा में चुनाव प्रचार करेंगे. केजरीवाल टाउन हॉल में मीटिंग और प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.

वहीं बुधवार 21 सितंबर से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गुजरात में परिवर्तन यात्रा के माध्यम से चुनाव प्रचार में जुटेंगे. 21 सितंबर को मनीष सिसोदिया अहमदाबाद पहुंचेंगे और इसके बाद उत्तर गुजरात में यात्रा निकालेंगे.

Featured Video Of The Day
Ravi Kishan Death Threat: धमकी देने वाले शख्स को BJP सांसद रवि किशन की खुली चुनौती | Syed Suhail