रोहिंग्याओं को बसाने को लेकर AAP के साथ-साथ VHP भी बरसी केंद्र सरकार पर...

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ऐलान किया कि रोहिंग्या शरणार्थियों को दिल्ली में फ्लैट उपलब्ध कराया जाएगा. ये घोषणा करते ही जहां आप ने बीजेपी पर हमला बोला. वहीं विश्व हिंदू परिषद ने भी इस फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक पत्र लिख डाला.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रोहिंग्या को घर देने वाले फैसले पर घिरी सरकार
नई दिल्ली:

रोहिंग्या के मसले पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूजे पर निशाना साधते रहते हैं. लेकिन इस बार बीजेपी को रोहिंग्या के मसले पर आप के साथ विश्व हिंदू परिषद ने भी घेरा है. दरअसल रोहिंग्या के मसले पर विहिप बीजेपी से नाराज नजर दिख रहा है. इसी की बानगी उस पत्र में दिख रही है, जिसमें विहिप ने सरकार के फैसले की खुलकर आलोचना की है. वहीं आप पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा कि भारत में रोहिंग्याओ को लाने वाले और अब बसाने वाले बीजेपी के ही हैं. उनका ये बयान तब आया जब केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने रोहिंग्या को दिल्ली में फ्लैट देने का ऐलान किया.

केंद्रीय मंत्री के ट्वीट के मुताबिक अब देश की राजधानी के बक्करवाला में रोहिंग्याओ को EWS फ्लैट्स में शिफ्ट किया जाएगा. जिसके बाद सौरभ भारद्वाज ने अपने ट्वीट में लिख बीजेपी को घेरा. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत के अंदर रोहिंग्या लाने वाले भाजपाई, अब बसाने वाले भाजपाई, अपनी पीठ ठप थपाने वाले भी भाजपाई'. जबकि सरकार के इसी फैसले से विश्व हिंदू परिषद खफ़ा दिख रहा है.

Advertisement

विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने पत्र लिखते हुए कहा कि हम इस फैसले से स्तब्ध हैं. उन्होंने कहा कि रोहिंग्या शरणार्थी नहीं बल्कि घुसपैठिए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली के मजनू टीला इलाके में पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थी मुश्किल  परिस्थियों में रह रहे हैं. ऐसे में सरकार का ये प्रस्ताव और निंदनीय है. साथ ही उन्होंने कहा कि विहिप इस मसले पर सरकार से पुनर्विचार करने और उन्हें वापस भेजने का बंदोबस्त करने का आग्रह करता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: "देश की महिलाओं को क्या संदेश दे रहे हैं...?" : बिलकिस केस में दोषियों की रिहाई पर राहुल गांधी का सवाल

Advertisement

सरकार ने टेंट में रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों को बुनियादी सुविधाओं और चौबीसों घंटे सुरक्षा से लैस फ्लैटों में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया राष्ट्रीय राजधानी में रोहिंग्याओं के आवास को लेकर दिल्ली के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसे एक ऐतिहासिक फैसला बताया और कहा कि भारत ने हमेशा उन लोगों का स्वागत किया है जिन्होंने देश में शरण मांगी है. अब इस मसले पर सरकार घिरती नजर आ रही है.

Advertisement

VIDEO: जैक्लीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने ठगी मामले में बनाया आरोपी

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...