दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली चुनाव के लिए आप उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. विधानसभा चुनाव के लिए ये आम आदमी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट है. गौर करने वाली बात ये भी है कि अभी दिल्ली की चुनाव तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी. अभी तो यही इंतजार किया जा रहा है कि चुनाव आयोग दिल्ली की चुनाव तारीखों का कब ऐलान करेगा. इस बीच आप ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सभी को हैरान कर दिया.

पहली लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट

  • छतरपुर- ब्रह्मा सिंह तंवर
  • किराड़ी- अनिल झा
  • विश्वास नगर- दीपक सिंगला
  • रोहताश नगर- सरिता सिंह
  • लक्ष्मी नगर- बीबी सिंह
  • बदरपुर- राम सिंह नेताजी
  • सीलमपुर- जुबैर चौधरी
  • सीमापुरी- वीर सिंह धीगान
  • घोंडा- गौरव शर्मा
  • करावल नगर- मनोज त्यागी
  • मटियाला- सोमेश शौकीन

दिल्ली में कब विधानसभा चुनाव

दिल्ली में अगले साल के शुरुआती महीनों में चुनाव होने हैं. अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की आज बैठक हुई. आप की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था पीएसी की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल करते हैं. पीएसी की बैठक पार्टी कार्यालय में हुई, जिसमें चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप प्रमुख केजरीवाल ने पहले कहा था कि चुनाव के लिए टिकट काम, जनता की राय और संभावित उम्मीदवारों की जीत की संभावनाओं के आधार पर वितरित किए जाएंगे. 2020 में हुए पिछले चुनाव में आप ने 70 विधानसभा सीट में से 62 सीट जीती थी.

चुनाव आयोग कब करेगा तारीख का ऐलान

आप ने आज जिस तरह चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है, उससे अंदाजा हो रहा है कि आम आदमी पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. जब आप ने उम्मीदवारों ने पहली लिस्ट जारी कर दी है, ऐसे में लोगों की नजरें इस बात पर भी लग गई है कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस कब अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी. साथ ही इस बात पर निगाह रहेगी कि चुनाव आयोग कब तारीखों का ऐलान करेगा.

Featured Video Of The Day
Delhi News: दिल्ली HC ने Bikaner House की कुर्की के दिए आदेश | Patiala House Court |Sawaal India Ka