"केजरीवाल ने जो नई तरह की राजनीति शुरू की, यह अवार्ड उसका" : यंग ग्लोबल लीडर सम्मान मिलने पर बोले राघव चड्ढा

 दावोस से NDTV से बात करते हुए चड्ढा ने कहा, 'यह अवार्ड अपने आप में काफी मायने रखता है.मुझे उम्मीद नहीं थी कि इतना बड़ा टैग मुझे मिलेगा.'

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
नई दिल्‍ली:

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को यंग ग्लोबल लीडर सम्मान से नवाजा गया है. दुनिया के 40 वर्ष से कम उम्र के उभरते युवा नेताओं को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा इस सम्मान को दिया जाता है. अवार्ड मिलने के बाद दावोस से NDTV से बात करते हुए चड्ढा ने कहा, 'यह अवार्ड अपने आप में काफी मायने रखता है.मुझे उम्मीद नहीं थी कि इतना बड़ा टैग मुझे मिलेगा. किसी व्यक्ति का रेकेगनिशन नहीं है. मैं मानता हूं कि एक नई तरह की राजनीति अरविंद केजरीवाल ने शुरू की है. मैं मानता हूं ये उसके लिए है.एक छोटी सी पार्टी आज उसके कई लोगों को अंतराष्ट्रीय लेवल पर एक पहचान मिलती है तो सही मायने में ये केजरीवाल स्कूल ऑफ पालिटिक्स के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में आया हूं. ' 

अब तक यह अवार्ड कितने राजनेताओं को यह अवार्ड मिला है, इसके जवाब में चड्ढा ने कहा, 'मैं सूची देख रहा था कि किन किन लोगों को यह अवार्ड मिला.ज्यादा लोग जो इसमें होते हैं वो व्यापार से होते हैं.  राजनीति से बहुत कम लोग होते हैं. इन्‍होंने नई प्रकार की राजनीति को पहचानते हुए आप के एक आदमी को यहां बुलाया. ये वर्ल्‍ड इकोनामिक फोरम बहुत बड़ा मंच है. यहां ये लोग 40 साल से कम लोगों को चुनते हैं और अपने क्षेत्र में जिन्होंने महारत हासिल की है, उनको ये सम्मानित करते हैं. मैं कई बड़े लोगों से मिला, बहुत अच्छा लगा. मुझे यहां आने का मौका मिला तो मुझे अच्‍छा लगा. ये अपने आप में देश के लिए और पार्टी के लिए बड़ी बात है. ये अवार्ड एक शख्‍स को नहीं मिल रहा है. ये एक नई प्रकार की राजनीति जो केजरीवाल ने शुरू की है, ये अवार्ड उसका है. AAP सांसद ने कहा कि अन्य पार्टियों को आगे आने में 50 साल लग जाते हैं जबकि 'आप' को 10 साल भी बने हुए नहीं हुए हैं और हमने दो बड़े राज्यों में सरकार बनाई है. ये दिखाता है जो लोग विकल्प की खोज कर रहे हैं, लोग परंपरागत राजनीति से थक गए हैं. वहां पर लोग खुद आप को कंधे पर बिठाकर ला रहे हैं. साफ ईमानदार पार्टी है.आप काम के नाम पर वोट मांगती है. हम धर्म या जात के नाम पर वोट नहीं मांगते.

चड्ढा ने कहा, 'जब दिल्ली का चुनाव लड़ा तो केजरीवाल ने कहा कि अगर मैंने 5 साल काम किया है तो ही मुझे वोट देना. ये ये दिखाता है कि केजरीवाल जी ने कम किया है तो लोग उन्हे ला रहे हैं.' पंजाब सरकार के एक मंत्री पर लगे भ्रष्‍टाचार के आरोप और उनकी बर्खास्‍तगी के मसले पर पूछे गए सवाल के जवाब में राघव ने कहा, 'इतना बड़ा फैसला लेने के लिए साहस और ईमानदारी चाहिए. किसी अपने को भ्रष्‍टाचार के लिए बर्खास्त कर देना, कौन सी पार्टी है देश में जो किसी अपने को ही बर्खास्त कर दे. AAP इकलौती पार्टी है जिसमें ऐसे लोग हैं जो भ्रष्टाचार को लेकर ऐसा कदम उठा सकते हैं. अगर कोई ऐसा (भ्रष्‍टाचार) करेगा तो ईमानदार पार्टी और केजरीवाल उसे बक्शेंगे नहीं.' दावोस में वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम को लेकर उन्‍होंने कहा, 'यहां पर इस बार भारत की सबसे ज्यादा प्रजेंस है और मुझे इस बात का गर्व है. राज्यों के अपने काउंटर हैं, सारे राज्य यहां प्रतिस्पर्धा के तहत काम कर रहे हैं. मेरा मानना है कि बहुत जल्द आप यहां पंजाब और दिल्ली के भी पवेलियन देखेंगे. हम चाहते हैं बाहर से भी लोग इंवेस्ट करें.'

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* आदमी अगर आदमी से शादी कर ले तो... : जानें नीतीश कुमार ने क्यों कसा ये तंज
* यूपी : सरकार को मुफ्त राशन योजना में गेंहू को क्यों बंद करना पड़ा, ये है सबसे बड़ी वजह
* अनूठा अदालती इंसाफ : सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोपी को शरबत पिलाने का सुनाया फरमान "

Advertisement
Topics mentioned in this article