अध्यादेश पर तनातनी : आज आप PAC की बैठक, बेंगलुरु मीटिंग से बाहर रहने का फैसला संभव- सूत्र

बेंगलुरु विपक्ष मीटिंग के पहले आज शाम 4 बजे आम आदमी पार्टी की PAC की अहम बैठक होने जा रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी PAC की बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आज शाम 4 बजे पीएसी की बैठक

2024 के चुनाव से पहले कई दिग्गज नेता विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में लगे हैं. लेकिन एकता की मुहिम में सब ठीक नहीं चल रहा है. दरअसल विपक्षी दल बेंगलुरु में मिलने जा रहे हैं, लेकिन अभी तक इस बैठक को लेकर आम आदमी पार्टी कोई फैसला नहीं कर पाई है. आम आदमी पार्टी विपक्ष की बैठक में शामिल होगी या नहीं, इस पर फैसला करने के लिए पार्टी ने आज शाम 4 बजे पीएसी की बैठक बुलाई है.

बेंगलुरु विपक्ष मीटिंग के पहले आज शाम 4 बजे आम आदमी पार्टी की PAC की अहम बैठक होने जा रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी PAC की बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ेंगे. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली अध्यादेश पर कांग्रेस के स्टैंड को लेकर आप की टॉप लीडरशिप नाराज़ है. ऐसे में आज बेंगलुरु में होने वाली बैठक में शिरकत करने या फिर न करने पर अंतिम फैसला हो सकता है.

ये भी पढ़ें : समाजवादी पार्टी को झटका, NDA में शामिल हुई सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी

ये भी पढ़ें : बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रहे दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर, चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट फिर से हुआ शुरू

Topics mentioned in this article