AAP अब राष्ट्रीय ताकत है, अरविंद केजरीवाल एक दिन PM जरूर बनेंगे : राघव चड्ढा

पंजाब में शुरुआती रूझानों को देखते हुए आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा है कि AAP अब राष्ट्रीय ताकत है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

पंजाब में शुरुआती रूझानों को देखते हुए आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा बोले

नई दिल्ली:

पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. जारी काउंटिंग के बीच पंजाब में आम आदमी पार्टी अन्य दलों के मुकाबले काफी आगे दिख रही है. पंजाब में शुरुआती रूझानों को देखते हुए आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा है कि AAP अब राष्ट्रीय ताकत है, अरविंद केजरीवाल एक दिन PM जरूर बनेंगे. यह अब देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के रूप में कांग्रेस की जगह लेगी. 

उन्होंने नतीजों पर खुशी जताते हुए कहा कि यह सभी के सहयोग से मुमकिन हुआ है. अरविंद केजरीवाल को इसका श्रेय जाता है. पंजाब के लोगों ने इस चुनाव में हमें यह जीत का रिवार्ड दिया है.  उन्होंने कहा कि आप के लिए एक पार्टी के रूप में यह एक जबरदस्त दिन है, क्योंकि आज हम एक राष्ट्रीय पार्टी बन गए हैं. हम अब एक क्षेत्रीय पार्टी नहीं हैं. ईश्वर हमें और अरविंद केजरीवाल को आशीर्वाद दें. आशा है कि वो एक दिन देश का नेतृत्व करें.  

बता दें कि आप ने पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस को बहुत पीछे छोड़ते हुए बढ़त का आधा आंकड़ा पार कर लिया है. कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल जैसे दिग्गज नेता आप उम्मीदवारों से पीछे चल रहे हैं.  चड्ढा ने कहा कि पंजाब के लोगों ने केजरीवाल के शासन के मॉडल को देखा है और वे इसे आजमाना चाहते हैं.  हम जानते हैं कि इस जीत का हमारे लिए क्या मतलब है हम इसके मूल्य को समझते हैं.

Topics mentioned in this article