AAP ने तीर्थयात्रा योजना को लेकर रेलवे पर असहयोग का लगाया आरोप

AAP सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि रेलवे ने दिल्ली के एक स्टेशन पर एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को प्रवेश की अनुमति नहीं दी, जिसे तीर्थ यात्रा पर जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों से मिलना था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि केजरीवाल को रेलवे स्टेशन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने गुरुवार को उसकी 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' (Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana) को लेकर रेलवे (Railway) पर असहयोग का आरोप लगाया है. यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराने की योजना है. AAP सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) को योजना के तहत तीर्थ यात्रा पर जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों से मिलने के लिए रेलवे स्टेशन में प्रवेश की अनुमति भी नहीं दी गई. सिंह ने आरोप लगाया, "रेलवे ने दिल्ली के एक स्टेशन पर एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को प्रवेश की अनुमति नहीं दी, जिसे तीर्थ यात्रा पर जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों से मिलना था."

उन्होंने सदन में मौजूद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से एक निर्वाचित मुख्यमंत्री के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करने को कहा. उच्च सदन रेल मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा कर रहा था. सिंह के अनुसार, यह उनके और मुख्यमंत्री आवास से बार-बार फोन करने के बावजूद किया गया. उन्होंने कहा, "आप वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा के लिए अयोध्या जाने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं."

“झुग्गी वालों के लिए घरों के निर्माण का कार्य जारी”: दिल्ली विधानसभा में बोले-LG अनिल बैजल

सिंह ने भाजपा पर राष्‍ट्रीय राजधानी में एमसीडी चुनावों से भागने का आरोप भी लगाया. साथ ही कहा, "अगर आप लड़ना चाहते हैं तो चुनाव में हमारा सामना करें. आप बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को क्यों निशाना बना रहे हैं. आप अरविंद केजरीवाल का विरोध क्यों कर रहे हैं?" 

Advertisement

दिल्ली विधानसभा में ‘द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री करने की मांग उठी, बीजेपी नेताओं ने जमकर लगाए नारे

Advertisement

उन्होंने कहा, "जब हम आपसे इस (चुनाव) पर बात करना चाहते थे, तो आप हमसे न फोन पर बात करते हैं और न ही हमारे मैसेज का जवाब देते हैं. यह व्यवहार अच्छा नहीं है."

Advertisement

इसके बाद हंगामा हुआ, लेकिन सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता कर रहे भुवनेश्वर कलिता ने आप सांसद से भाषण पूरा करने के लिए कहा. 

Advertisement

दिल्ली : तीनों MCD के विलय के बिल को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद भड़की AAP

Featured Video Of The Day
Trump Tariff Announcement: China पर 34% तो India पर 26%... Experts से समझिए पूरा निचोड़