2 years ago

दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर गोयल ने आज रिश्वत में मिली नोटों की गड्डियां लहराईं. मोहिंदर गोयल के मुताबिक- बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग आदि की भर्ती के लिए टेंडर निकलता है. सरकार का क्लॉज है कि 80 फ़ीसदी पुराने कर्मचारियों को रखना है, लेकिन ऐसा नहीं होता. इसमें बड़े स्तर पर पैसे की उगाही होती है. नौकरी हो जाने के बाद भी कर्मियों को पूरे पैसे नहीं मिलते. ठेकेदार उनमें से बहुत पैसे ख़ुद ले लेते हैं.

उन्होंने कहा कि कर्मचारी इस मामले को लेकर अस्पताल में स्ट्राइक पर बैठे, वहां उनके साथ मारपीट हुई. मैंने इसे लेकर DCP से कंप्लेन की. CS और एलजी तक से शिकायत की. उन्होंने मुझसे सेटिंग की कोशिश की कि विधायक को भी मिला लें.

खुलासे के लिए मैंने उनसे सेटिंग की और डीसीपी को जानकारी दी कि 15 लाख रिश्वत का पैसे मुझे दे रहे हैं और मैं उन्हें रंगे हाथ पकड़वाना चाहता हूं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मैं जान जोखिम में डालकर यह काम कर रहा हूं. वे इतने दबंग लोग हैं कि मेरी जान ले सकते हैं. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

आम आदमी पार्टी के रिठाला से विधायक महेंद्र गोयल ने एनडीटीवी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर हॉस्पिटल के अंदर लोगों को नौकरी पर रखे जाने के बदले में तनख्वाह ज्यादा बताई जाती है और कम दी जाती है. मैंने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने मुझे सेट करने की कोशिश की. मैंने उनके साथ सेटिंग की और 15 लाख रुपये में सेटिंग हुई.  3 लाख रुपए टोकन अमाउंट उन्होंने मुझे दिया. मैंने पैसा लेकर दिल्ली पुलिस, ACB, LG सबको कार्रवाई करने को कहा, लेकिन कुछ नहीं हुआ,  इसलिए आज मैंने विधानसभा में वो पैसा दिखाया.  मैं अभी भी मांग कर रहा हूं कि इस पर कार्रवाई हो.

वहीं यमुना में प्रदूषण को लेकर बीजेपी विधायकों ने लगातार हंगामा किया. बीजेपी विधायक अभय वर्मा को दिल्ली विधानसभा से मार्शल आउट किया गया. वेल के पास पहुंचे बीजेपी के विधायक अनिल वाजपेयी और ओपी शर्मा को भी मार्शल आउट किया गया.

नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने फिर से यमुना के प्रदूषण का मुद्दा सदन में उठाया और चर्चा की मांग की. बीजेपी विधायक सदन में बोतल में बंद यमुना का दूषित पानी दिखा रहे थे. स्पीकर ने कहा कि उपराज्यपाल ने सदन के हाथ काटे हुए हैं, मैं चर्चा नहीं करवाऊंगा.
 

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में कैसे लगी आग? चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल
Topics mentioned in this article