आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को सबसे स्टाइलिश राजनेता के अवार्ड से नवाजा गया है. उन्होंने इंडियन फैशन अवार्ड्स ( Indian Fashion Awards 2021) यह अवार्ड ग्रहण करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी ट्विटर पोस्ट के जरिये युवा नेता को बधाई दी है. केजरीवाल ने लिखा, 'हमारे पास देश के सबसे ईमानदार, सबसे ज्यादा प्रतिबद्ध और सबसे ज्यादा देशभक्त नेता हमारी पार्टी में हैं. अब हमारी पार्टी में सबसे स्टाइलिश राजनेता भी हैं.'
33 साल के राघव चड्ढा के पास आम आदमी पार्टी में कई अहम जिम्मेदारियां हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तीन पोस्ट के साथ इस खबर की पुष्टि की है. इसमें बताया गया है कि इंडियन फैशन अवार्ड में मोस्ट स्टाइलिश पॉलिटिशियन अवार्ड दिया गया है. उन्होंने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. राघव चड्ढा दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट से विधायक हैं और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं. चड्ढा आप की पंजाब इकाई के सह प्रभारी हैं. वो पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं.