आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के विधायक अमानतुल्ला खान (Amanatullah Khan) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके कुछ घंटों बाद उनकी पत्नी ने शुक्रवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और उसे निर्दयी बताया है. साथ ही उन्होंने ओखला के लोगों से विधायक की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए शुक्रवार को अपनी दुकानें बंद रखने की भी अपील की है.
विधायक को सरकारी कर्मचारी को कामकाज से रोकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने मदनपुर खादर इलाके में अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान स्थानीय लोगों के साथ मिलकर भाजपा के नेतृत्व वाले दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.
दिल्ली के कई इलाकों में चला बुलडोज़र, पुलिस से भिड़े स्थानीय लोग, हिरासत में लिए गए AAP MLA
आप विधायक के ट्विटर हैंडल पर अमानतुल्ला की पत्नी शफिया ने कहा, "अमानुतल्लाह खान को जनता की आवाज़ बुलंद करने पर सलाखों के पीछे भेजा गया है. ओखला की आवाम से मेरी गुज़ारिश है कि गिरफ्तारी के विरोध में कल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अपनी दुकानों को बंद रखें ताकि हम ज़ालिम भाजपा सरकार को बता सकें कि आवाम अपने विधायक के साथ खड़ी है."
अमानतुल्ला ने दावा किया कि भाजपा नगर निकाय के जरिये गरीब लोगों के घरों पर बुलडोजर चला रही है.
दिल्ली के कई इलाकों में चला MCD का बुलडोज़र, मदनपुर खादर में 6-मंज़िला इमारत ढहाई गई
SDMC ने गुरुवार को विष्णु गार्डन के ख्याला और चांद नगर इलाके सहित पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में बुलडोज़र चलाए. इससे पहले मदनपुर खादर इलाके में भी अभियान चलाया गया, जहां लोगों ने इस कदम का विरोध किया.
मदनपुर खादर में निगम अधिकारियों ने चलाया अतिक्रमण रोधी अभियान