आप विधायक अमानतुल्ला खान गिरफ्तार, एमसीडी के अतिक्रमण रोधी अभियान के विरोध पर हुई कार्रवाई

मदनपुर खादर में डेमोलिशन का मामले में दिल्ली पुलिस ने 'आप' विधायक अमानतुल्लाह खान और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल्‍ली पुलिस की ओर से अमानतुल्‍लाह को गुरुवार सुबह हिरासत में लिया गया था
नई दिल्‍ली:

अतिक्रमणरोधी कार्रवाई के विरोध के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्‍लाह खान (Amanatullah Khan) को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है. मदनपुर खादर में डेमोलिशन का मामले में दिल्ली पुलिस ने 'आप' विधायक अमानतुल्लाह खान और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था, इसी के तहत अमानतुल्‍लाह की गिरफ्तारी की गई है. नगर निगम के अधिकारियों ने आज दिल्‍ली के विभिन्‍न हिस्‍सों में अतिक्रमणरोधी अभियान चलाया था. मदनपुर खादर एरिया में इस अभियान का जमकर विरोध हुआ, यहां स्‍थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि वैध निर्माण को भी बुलडोजन से ध्‍वस्‍त किया था. अमानतुल्‍लाह, मदनपुर खादर के विरोध प्रदर्शन में शामिल थे और उन्‍हें दिल्‍ली पुलिस की ओर  से गुरुवार सुबह हिरासत में लिया गया था. दिल्ली पुलिस ने  शाम कोआप एमएलए अमानतुल्लाह खान को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. आप विधायक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्हें दिल्ली के तिहाड़ जेल भेजा गया है. 

अतिक्रमण रोधी मुहिम के तहत जहां दक्षिण दिल्‍ली नगर निगम (SDMC)ने मदनपुर खादर और धीरसेन मार्ग में अभियान छेड़ा था, वहीं उत्‍तर दिल्‍ली नगर निगम (NDMC)ने रोहिणी और करोल बाग में कार्रवाई की थी. गौरतलब है कि दिल्‍ली की तीनों नगरनिगम उत्‍तरी, दक्षिणी और पूर्वी में इस समय बीजेपी काबिज है.  20 अप्रैल को जहांगीपुरी एरिया में अतिक्रमण रोधी अभियान छेड़ा गया था. बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अभियान को रोका गया था. गौरतलब है कि इस अभियान के कुछ दिन पहले ही इस इलाके में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई थी.इसके बाद शाहीन बाग, न्‍यू फ्रेंडस कॉलोनी, द्वारका और नजफगढ़ में भी अभियान चलाया गया था.

- ये भी पढ़ें -

* "क्या इसीलिए नेहरू जी ने किया था पहला संशोधन..." : 'लक्ष्मणरेखा' वाले चिदम्बरम के बयान पर रिजिजू का पलटवार
* CM ममता बनर्जी को सम्मानित किए जाने के विरोध में लेखिका ने लौटाया पुरस्कार, कह दी बड़ी बात
* गाजियाबाद : चलती कार पर उलटे बैठ युवक दिखा रहा था 'फुल टशन', अब बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Advertisement

योगी आदित्‍यनाथ की पसंद नहीं थे मुकुल गोयल, जानिए DGP को हटाए जाने की पूरी कहानी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article