दिल्ली : सीवेज की शिकायत को लेकर AAP विधायक पर दो लोगों को पीटने का आरोप, बचाव में कही यह बात

अखिलेश त्रिपाठी ने उनके विरुद्ध मामला दर्ज किए जाने को ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया एवं आरोपों का खंडन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति की शिकायत पर उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया है, जो इतने नशे में था कि वह अपने पैरों पर ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आम आदमी पार्टी के विधायक पर मारपीट का आरोप

आम आदमी पार्टी के एमएलए अखिलेश त्रिपाठी पर अशोक विहार थाना इलाके के लाल बाग में दो लोगों को पीटने का आरोप लगा है. पीड़ित का नॉम गुड्डू हलवाई और मुकेश बाबू है. गुड्डू हलवाई ने पुलिस को बताया कि बुधवार को जेलर वाला बाग के नजदीक रेल लाइन के पास एक कार्यक्रम में कैटरिंग की सर्विस दे रहा था. कार्यक्रम में मौजूद विधायक से उसने इलाके में खराब सीवेज सिस्टम की शिकायत की, जिसके बाद विधायक साहब गुस्सा हो गए और ईट से हमला बोल दिया. गुड्डू हलवाई के सिर पर चोट आई है जबकि बीच-बचाव करने आए रिश्तेदार मुकेह बाबू बाल बॉल बच गए. दिल्ली पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है.

वहीं त्रिपाठी ने उनके विरुद्ध मामला दर्ज किए जाने को ‘राजनीति से प्रेरित' बताया एवं आरोपों का खंडन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति की शिकायत पर उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया है, ‘‘ जो इतने नशे में था कि वह अपने पैरों पर ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा था." आप विधायक ने पूछे जाने पर कहा , ‘‘ यह गंदी राजनीति है जो भाजपा मेरे विरुद्ध खेल रही है, मैं इसकी निंदा करता हूं."

पुलिस उपायुक्त (पश्चिमोत्तर) उषा रंगनानी ने न्यूज एजेंसी 'भाषा' को  बताया कि एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और उसने पूछताछ की तो पता चला कि मॉडल टाउन के आप विधायक अखिलेश त्रिपाठी ने गुड्डू हलवाई और मुकेश बाबू पर हमला किया एवं दोनों को जहांगीरपुरी के बीजेआरएम अस्तपाल में ले जाया गया है. पुलिस उपायुक्त के अनुसार हलवाई ने बताया कि बुधवार को वह जेलर वाला बाग के समीप रेलवे लाइन के पास एक कार्यक्रम में था जहां वह खान-पान सेवा दे रहा था. रंगनानी के मुताबिक हलवाई ने बताया कि उसने त्रिपाठी से इलाके में जलमल निकासी की समस्या की शिकायत की , जिस पर वह नाराज हो गये और उन्होंने उसके सिर पर ईंट से हमला किया। पुलिस के अनुसार जब हलवाई के रिश्तेदार बाबू ने बीच-बचाव किया तब त्रिपाठी ने उस पर भी हमला कर दियाहलवाई के सिर पर बायीं ओर जख्म है जबकि बाबू को बाहरी चोट नहीं है.
(इनपुट्स भाषा से भी)

Advertisement

ये VIDEO भी देखें- भगवंत मान की शादी की तैयारी में जुटे राघव चड्ढा खुद कब बनेंगे दूल्हा? NDTV को बताया प्लान

Advertisement

Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: दीवार काटकर 30 लॉकर तोड़े... जानिए कैसे रची गई थी साजिश?
Topics mentioned in this article