केजरीवाल के आवास पर हमले के बाद AAP नेता ने दिल्ली HC का किया रुख, SIT बनाने की मांग की

30 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आज हमला हुआ था. पुलिस ने इस मामले में कुल 70 लोगों को हिरासत में लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
30 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आज हमला हुआ था
नई दिल्ली:

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर हमले के बाद सियासत गरमाई हुई है.आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने अब दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है. उन्होंने दिल्ली पुलिस के खिलाफ हाईकोर्ट में लगाई याचिका है. दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया है कि कल पुलिस ने "बीजेपी के गुंडों" को रोकने के लिए इंतजाम नहीं किए और मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के बाहर आसानी से जाने दिया. 

याचिका में सौरभ भारद्वाज ने कल के प्रदर्शन को अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमला बताया है और लिखा है कि कल केजरीवाल के घर के बाहर अटैक किया गया. साथ ही आर्टिकल 226 के तहत दिल्ली पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. एक स्वतंत्र एसआईटी बनाने की बात की गई है जो कल हुए पूरे मामले की जांच करेगी. 

सौरभ भारद्वाज ने एक रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एसआईटी बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द जांच शुरू हो, ताकि सुबूत से छेड़छाड़ ना हो सके.बता दें कि बुधवार यानि 30 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आज हमला हुआ था.

पुलिस ने इस मामले में कुल 70 लोगों को हिरासत में लिया है. मुख्यमंत्री के घर के बाहर लगे सिक्योरिटी बैरियर और सीसीटीवी कैमरे इस हमले के दौरान तोड़े गए हैं. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला किया और तोड़फोड़ की है. वहीं इजस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. 

दिल्ली के डिप्टी सीएममनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आरोप लगाया कि पंजाब में आप की प्रचंड जीत के बाद बीजेपी अरविंद केजरीवाल को मारना चाहती है. आज पुलिस की मौजूदगी में BJP के गुंडे सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंच गए. वे अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को चुनाव में नहीं हरा पा रहे तो उनकी हत्या कराना चाहते हैं. वे लोग जानबूझकर पुलिस लेकर गए, बैरियर तोड़ा. इस मामले में वे लोग खतरनाक खेल खेल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- 

'यदि PM मोदी मध्यस्थता पर विचार करते हैं तो स्वागत करेंगे' : NDTV से बोले यूक्रेन के मंत्री

बीजेपी विचारधारा के आधार पर चुनाव जीतना चाहती है, विपक्षियों के खिलाफ हिंसा फैलाकर नहीं : अमित शाह

'चुप हो जा, अब आगे से पूछेगा तो..' : जब पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के सवाल को ले पत्रकार पर भड़के रामदेव

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: अपनी टीम से Indian Women's Cricket Team के कोच ने क्या सीखा, खुद बताया
Topics mentioned in this article