पीएम की डिग्री को लेकर AAP नेता संजय सिंह ने पूछे सवाल

आप नेता ने कहा कि ये डिग्री देखिए, ये गृहमंत्री ने सार्वजनिक करते हुए बताया था कि मोदी जी ने गुजरात से MA किया था उसमें यूनिवर्सिटी की स्पेलिंग में V की जगह B लिखा गया है, नकल के लिए जितनी अक्ल चाहिए उतनी भी नहीं है. दूसरा जिस फोंट में डिग्री है वो 1992 में आया जबकि डिग्री 1983 की बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
डिग्री को लेकर आप और बीजेपी के बीच घमासान जारी
नई दिल्ली:

पीएम की डिग्री को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच घमासाम जारी है. अब आप नेता संजय सिंह ने पीएम की डिग्री का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की डिग्री का मामला जब से सामने आया है पूरी बीजेपी बौखला गई है, सारे नेता प्रवक्ता अपने प्रधानमंत्री की फ़र्जी डिग्री को साबित करने में लग गए हैं. जो डिग्री सार्वजनिक की गई, गृहमंत्री ने दिखाईं वो फर्जी थी. चुनाव आयोग कहता है कि अगर जानकारी फर्जी निकली तो सदस्यता चली जाएगी, तब ना वो‌ प्रधानमंत्री रहेंगे और ना चुनाव लड़ने लायक.

आप नेता ने कहा कि ये डिग्री देखिए, ये गृहमंत्री ने सार्वजनिक करते हुए बताया था कि मोदी जी ने गुजरात से MA किया था उसमें यूनिवर्सिटी की स्पेलिंग में V की जगह B लिखा गया है, नकल के लिए जितनी अक्ल चाहिए उतनी भी नहीं है. दूसरा जिस फोंट में डिग्री है वो 1992 में आया जबकि डिग्री 1983 की बताई जा रही है. तीसरा खुद प्रधानमंत्री ने बयान दिया कि वो पढ़ें लिखे थे. दावा है कि प्रधानमंत्री ने 1979 में बीए की और 1983 में MA कर ली थी तो गुजरात के मुख्यमंत्री रहते 2005 में आपने ये बयान क्यों दिया कि पढ़ें लिखे थे, सच क्या है? 

गुजरात हाईकोर्ट का फैसला बहुत ही चौंकाने वाला है CIC का आदेश था, जिसके खिलाफ यूनिवर्सिटी हाईकोर्ट ग‌ए और जुर्माना लगाया अरविंद केजरीवाल पर, यानि पूरी दाल ही काली है. भ्रष्टाचार के मामले में क्या बोले (फोटो दिखाते हुए ) भ्रष्टाचार तो मोदी जी के साथ आसमान में घूम रहा है, मोदी जी ने आसमान से पाताल तक सब कुछ दे दिया, ढाई लाख करोड़ का क़र्ज़, पोर्ट सब दे दिया. लेकिन JPC नहीं बनाई क्योंकि भाजपा भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

ये भी पढ़ें : "अपने आप में एक संस्थान थे लीजेंड सलीम दुर्रानी": क्रिकेट के दिग्गज को PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें : 10 जन्म लेने पर भी सावरकर जैसे नहीं हो सकते राहुल गांधी : अनुराग ठाकुर

Featured Video Of The Day
Shefali Verma EXCLUSIVE: NDTV पर 'चैंपियन' बेटी ने बताया कैसे हासिल किया लक्ष्य? | Women's World Cup
Topics mentioned in this article