AAP नेता केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिख मांगा मिलने का समय, जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति का मुद्दा उठा रही है तथा भाजपा नीत केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री पर हमला बोल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पूरी दिल्ली में लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं: केजरीवाल
नई दिल्ली:

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और मिलने का समय मांगा है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पत्र में लिखा है कि दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है. दिल्ली अब अपराध की राजधानी के रूप में जानी जा रही है. भारत के 19 मेट्रो शहरों में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में दिल्ली पहले नंबर पर है. हत्या के मामलों में दिल्ली पहले नंबर पर है.

पत्र में केजरीवाल ने आगे लिखा कि दिल्ली में जबरन वसूली करने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं. एयरपोर्ट और स्कूलों को धमकियां मिल रही हैं. ड्रग्स से जुड़े अपराधों में 350% की वृद्धि हुई है. पूरी दिल्ली में लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. दिल्ली अब देश और विदेश में अपराध की राजधानी के रूप में पहचानी जा रही है.

दिल्ली में जंगल राज: केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले आरोप लगाया था कि दिल्ली में ‘‘जंगल राज'' है और यहां के लोगों ने अपराध में इस तरह की बढ़ोतरी कभी नहीं देखी. केजरीवाल ने कहा कि हाल में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी, जबकि उसने स्थानीय अपराधियों से अपनी जान को खतरा होने के डर से पुलिस में शिकायत की थी. छह महीने पहले इस युवक के छोटे भाई की हत्या कर दी गई थी.

केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की जो असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति का मुद्दा उठा रही है तथा भाजपा नीत केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री पर हमला बोल रही है.

ये भी पढ़ें- किसानों का दिल्‍ली मार्च शुरू, शंभू बॉर्डर से 101 किसानों का ‘जत्था' आगे बढ़ा, अंबाला के 12 गांवों में मोबाइल इंटरनेट बंद

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hindenburg Shut Down: Donald Trump के पद संभालने से पहले कंपनी बंद, क्या है वजह