AAP नेता अमानतुल्लाह खान वक्फ बिल को सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती

अमानतुल्लाह खान ने इस बिल को लेकर कहा कि ये बिल मुसलमानों की धार्मिक और सांस्कृतिक स्वायत्तता को कम करता है. हम मनमाने कार्यकारी हस्तक्षेप को सक्षम बनाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

वक्फ संसोधन बिल भले ही संसद के दोनों सदनों में पारित हो गया है लेकिन इसे लेकर सियासत अभी रुकने का नाम नहीं ले रही है. इस बिल के खिलाफ कांग्रेस और जमीयत पहले ही कोर्ट जाने का फैसला कर चुके हैं. अब लिस्ट में आम आदमी पार्टी का भी नाम शामिल हो गया है. खबर आ रही है दिल्ली में ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह ने भी इस बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करने का फैसला किया है. 

अमानतुल्लाह खान ने इस बिल को लेकर कहा कि ये बिल मुसलमानों की धार्मिक और सांस्कृतिक स्वायत्तता को कम करता है. हम मनमाने कार्यकारी हस्तक्षेप को सक्षम बनाता है. साथ ही ये - धार्मिक और धर्मार्थ संस्थानों का प्रबंधन करने के अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कमजोर करता है. 

आपको बता दें कि अब यह मामला संसद से निकलकर सड़क और कोर्ट तक पहुंच चुका है. विपक्षी दल जहां इस बिल के खिलाफ अब विरोध प्रदर्शन करने की बात कर रहे हैं वहीं कांग्रेस ने इस बिल की संवैधानिकता वैधता पर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख करने का फैसला किया है.कांग्रेस इस बिल के पास होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दाखिल करने की योजना बना रही है. कांग्रेस के लोकसभा सांसद सुखदेव भगत ने वक्फ संसोधन बिल को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच एनडीटीवी से शुक्रवार को कहा था कि हम वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. हमने इस बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
J&K Assembly: Waqf कानून पर चर्चा की मांग पर विधानसभा में हंगामा, विधायकों के बीच हुई धक्कामुक्की
Topics mentioned in this article