नई दिल्ली:
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी ने जहां प्रचंड जीत हासिल की है, वहीं सरकार बनाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी को सिर्फ 5 सीट से संतोष करना पड़ा है. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. NDTV से बात करते हुए उन्होंने कहा कि AAP को गुजरात में 13 फीसदी वोट मिले हैं, इसका मतलब साफ है कि जनता हम पर भी विश्वास करती है.
गुजरात में बीजेपी ने 156 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस को 17 सीटों से संतोष करना पड़ा. गुजरात में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार 5 सीटों पर जीते.
हालांकि आप का वोट प्रतिशत काफी बेहतर रहा. उसने प्रदेश में 12.92 प्रतिशत वोट हासिल किए. वहीं बीजेपी जहां 52.50 फीसदी वोट हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी रही. वहीं कांग्रेस को 27.28 प्रतिशत वोट मिले.
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump को Vladimir Putin का चैलेंज..रोक सको तो रोक लो! | X Ray Report