"7 MLA को ऑफर किए गए 25-25 करोड़ रुपये": अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर भाजपा पर उनके विधायकों को तोड़ने की नाकाम कोशिश करने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बीजेपी ने फिर हमारे विधायकों को तोड़ने की नाकाम कोशिश की: केजरीवाल
नई दिल्‍ली:

आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बार फिर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी ने एक बार फिर अपने विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाते हुए सबूत होने का दावा भी किया है. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि हमारे विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया, जल्‍द ही आप विधायकों को तोड़ने के सबूत जल्‍द ही सार्वजनिक किया जाएगा. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब आप की ओर से ऐसे आरोप भाजपा पर लगाए गए हैं.

सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में लिखा, "पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के 7 विधायकों से संपर्क कर कहा है. कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लेंगे. उसके बाद विधायकों को तोड़ेंगे. 21 विधायकों से बात हो गयी है... औरों से भी बात कर रहे हैं. उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे. आप भी आ जाओ. 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे..."

Advertisement

दिल्‍ली सरकार में कई मंत्रालय संभाल रहीं आतिशी ने बताया, "भाजपा की तरफ़ से हमारे 7 विधायकों से संपर्क किया गया है. हमारे पास ऐसे एक संपर्क की रिकॉर्डिंग उपलब्ध है. उस रिकॉर्डिंग को हम समय आने पर जारी करेंगे... जैसे शेर सिंह डागर वाले केस में रिकॉर्डिंग जारी हुई थी... वीडियो जारी हुआ था. पूरे देश ने देखा था कि भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी के विधायकों को ऑफर दे रहे हैं, उसी तरह इस कुछ दिनों बाद इस रिकॉर्डिंग को भी जारी किया जाएगा."

Advertisement

मुझे आश्‍चर्य नहीं होगा... संदीप दीक्षित

आप द्वारा भाजपा पर उसके 7 आप दिल्ली विधायकों को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाने पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, "मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर यह खबर सही साबित हुई... क्‍योंकि भाजपा कई राज्यों में इस तरह की रणनीति का उपयोग कर रही है. मध्‍य प्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्‍यों में हमें यही देखने को मिला. भाजपा पता चल गया है कि लोकसभा चुनाव में वो वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी, जैसी उन्‍हें उम्‍मीद थी. इसीलिए भाजपा ऐसे हथकंडे अपना रही है."

Advertisement

बीजेपी ने आरोपों को किया खारिज

हालांकि, बीजेपी ने आप के ऑपरेशन लोटस 2.0 के दावे को खारिज कर दिया है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल एक बार फिर झूठ बोल रहे हैं, जैसा कि वह पिछले सात बार से कर रहे हैं. एक बार भी यह नहीं बता पाए कि उनसे संपर्क करने के लिए किस फोन नंबर का इस्तेमाल किया गया था...? किसने उनसे संपर्क किया और बैठक कहां हुई? वह सिर्फ बयान देते हैं और चले जाते हैं. वह छिप रहे हैं... उनके साथी जेल में हैं, और वह बार-बार ईडी के समन से बच रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि उनके पास ईडी के सवालों के जवाब नहीं हैं." 

Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP ने 70 में से 62 सीटें जीतीं. बीजेपी को सिर्फ 8 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस समेत बाकी पार्टियों को एक भी सीट नहीं मिली थी.

ये भी पढ़ें:- 

Featured Video Of The Day
India VS England ODI: भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, शतक से चूके Shubman Gill | Rohit Sharma
Topics mentioned in this article