आपरेशन लोटस की जांच की मांग, सीबीआई हेड क्वार्टर के बाहर 'आप' ने दिया धरना

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह और पार्टी विधायकों ने सीबीआई हेड क्वार्टर पर धरना दिया, शिकायत लेने के बाद धरना समाप्त किया

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे और आतिशी ने सीबीआई को अपनी शिकायत दी.
नई दिल्ली:

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार और बीजेपी (BJP) के बीच घमासान बढ़ता जा रहा है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आज सीबीआई (CBI) मुख्यालय के बाहर धरना दिया. वे दिल्ली में बीजेपी के आपरेशन लोटस (Operation Lotus) की जांच की मांग कर रहे थे. आम आदमी पार्टी के विधायकों का प्रतिनिधिमंडल सीबीआई हेड क्वार्टर पहुंचा लेकिन सीबीआई अधिकारियों ने उनको मिलने का समय नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने धरना शुरू कर दिया. बाद में सीबीआई की ओर से शिकायत लेने के बाद धरना समाप्त हुआ. 

आम आदमी पार्टी के विधायक आज अपनी शिकायत लेकर सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचे. वहां अधिकारियों ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया. इसी बीच पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह सीबीआई हेड क्वार्टर पहुंच गए. इसके बाद संजय सिंह ने सीबीआई हेड क्वार्टर के बाहर आम आदमी पार्टी विधायकों के साथ धरना शुरू कर दिया.

बाद में सीबीआई ने आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी और दिलीप पांडे को अंदर बुलाया. आम आदमी पार्टी विधायकों ने बीजेपी के ऑपरेशन लोटस के खिलाफ अपनी शिकायत सीबीआई हेड क्वार्टर को दी. इसके बाद विधायकों का धरना समाप्त हुआ.

Advertisement

दिल्ली में आप और उप राज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) के बीच भी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है. सक्सेना के दफ्तर की ओर से कहा गया है कि उन पर आरोप लगाने वाले आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उप राज्यपाल दफ्तर के मुताबिक जिन दो लोगों के बयान के आधार पर आम आदमी पार्टी नेताओं ने यह आरोप लगाया है. वह CBI जांच में पहली नजर में खादी ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) में भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए हैं. 

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने 2016 में खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के अध्यक्ष रहते हुए अपने कर्मचारियों पर 1400 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदलवाने के लिए दबाव डाला था. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बीजेपी के आपरेशन लोटस की जांच कराने की मांग की है. 

Advertisement

दिल्ली में ऑपरेशन लोटस को लेकर बीजेपी और आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: 'वो 16 लाख, हम 6 लाख...' Indian Army से कांपा ये पूर्व Pakistani Officer
Topics mentioned in this article